सब्सक्राइब करें

Hot Air Balloon: मुंबई-दिल्ली नहीं! इन 3 जगहों पर ही उड़ते हैं हाॅट एयर बैलून, जानिए कीमत और उड़ान का सही सीजन

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 24 Dec 2025 10:48 AM IST
सार

Hot Air Balloon In India अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारत में असली हॉट एयर बैलून कहां उड़ते हैं, कब उड़ते हैं और इसके लिए कितने रूपये खर्च  करने पड़ सकते हैं तो ये लेख आपके काम आएगा। 

विज्ञापन
Jaipur to Pushkar Best Hot Air Balloon Places In India
Hot Air Balloon - फोटो : instagram

Hot Air Balloon In India: भारत के मंदिर से लेकर मेलों तक और पहाड़ों से लेकर समुद्र तक मशहूर हैं, लेकिन पर्यटकों के रोमांच को बढ़ाने के लिए यहां एक ऐसी एक्टिविटी भी है, जिसकी तलाश अक्सर लोग गूगल सर्च में करते हैं। यहां आसमान से भारत को देखने का रोमांच अब भी बहुत कम लोगों ने महसूस किया है। अक्सर लोग गूगल पर “Hot Air Balloon in India” सर्च करते हैं और निराश होकर लौट आते हैं, क्योंकि हर शहर में हॉट एयर बैलून नहीं उड़ते पर जो दावा करते हैं, वे ज़्यादातर टेथर्ड या फेस्टिवल शो होते हैं, जिसमें असली फ्लाइट नहीं मिलती। 



लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है, भारत में कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां रियल हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ उठाया जा सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारत में असली हॉट एयर बैलून कहां उड़ते हैं, कब उड़ते हैं और इसके लिए कितने रूपये खर्च  करने पड़ सकते हैं तो ये लेख आपके काम आएगा। 

Trending Videos
Jaipur to Pushkar Best Hot Air Balloon Places In India
Hot Air Balloon - फोटो : instagram

जयपुर

जयपुर भारत की हॉट एयर बैलून कैपिटल है। राजस्थान की राजधानी जयपुर को यूं ही भारत की Balloon Capital नहीं कहा जाता। यहां हवा स्थिर है, ज़मीन खुली है और नीचे इतिहास बिखरा पड़ा है। इसका लुत्फ उठाने के लिए आप जयपुर में आमेर या कूकस बेल्ट पर जाएं। अक्टूबर से मार्च का महीना उड़ान भरने के लिए सबसे सही समय होता है। हालांकि सिर्फ सूर्योदय के समय ही यहां उड़ान होती है। एक उड़ान के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 से 14,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। 

सुबह की पहली किरणों के साथ जब बैलून आमेर किले, अरावली की पहाड़ियों और गांवों के ऊपर से गुजरता है तो नीचे का दृश्य किसी पेंटिंग से कम नहीं लगता। इसे भारत का सबसे सुरक्षित और प्रोफेशनल बैलून एक्सपीरियंस यही माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Jaipur to Pushkar Best Hot Air Balloon Places In India
Hot Air Balloon - फोटो : instagram

पुष्कर 

पुष्कर सिर्फ धार्मिक नगरी नहीं, बल्कि हॉट एयर बैलून का रेगिस्तान थिएटर है। पुष्कर डेजर्ट जोन में अक्तूबर से फरवरी के बीच यहां हाॅट एयर बलून से उड़ान भरी जा सकती है। इसकी कीमत 8 से 12000 रुपये प्रतिव्यक्ति है। रेत के समंदर के ऊपर दर्जनों रंगीन बैलून, नीचे ऊंट, मेले और मंदिर यह अनुभव आध्यात्मिक भी है और रोमांचक भी। पुष्कर भारत का इकलौता स्थान है जहां एक साथ कई हाॅट एयर बलून उड़ते देखे जा सकते हैं। 

Jaipur to Pushkar Best Hot Air Balloon Places In India
Hot Air Balloon - फोटो : instagram

लोनावला 

मुंबई के सबसे पास असली बैलून उड़ान का लुत्फ उठाने के लिए आपको लोनावला जाना होगा। यहां आंबी वैली या तलेगांव बेल्ट में नवंबर से अप्रैल की सर्द सुबह हाॅट एयर बलून का लुत्फ उठा सकते है। एक उड़ान के लिए 10000 से 15000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आता है। हरी घाटियां, झीलें और पहाड़, लोनावला की सुबह आसमान से किसी यूरोपियन कंट्री जैसी लगती है। यह मुंबई के लोगों के लिए सबसे रियल और नज़दीकी बैलून एक्सपीरियंस है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed