सब्सक्राइब करें

Travel Guidelines: क्रिसमस-नए साल पर जा रहे हैं हिमाचल या उत्तराखंड, तो ये जरूरी नियम जरूर जान लें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 24 Dec 2025 11:25 AM IST
सार

Rule And Regulation for Tourist in Uttarakhand and Himachal Pradesh: अगर आप क्रिसमस या नए साल के मौके पर उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं तो ये लेख आपके लिए सबसे जरूरी है। 

विज्ञापन
travel guidelines by Uttarakhand and Himachal Pradesh government for tourist
क्रिसमस-नए साल पर जा रहे हैं हिमाचल या उत्तराखंड, तो ये जरूरी नियम जरूर जान लें - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Rule And Regulation for Tourist in Uttarakhand and Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में लोग अपने परिवार-दोस्तों और करीबियों के साथ घऊमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है पहाड़ों में जाना, क्योंकि इस मौसम में पहाड़ों में जमकर बर्फबारी होती है। इसी के चलते दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं।


लोगों की पसंदीदा जगहों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड इस दौरान सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डेस्टिनेशन बन जाते हैं। बर्फबारी, ठंडी हवा और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मजा लेने के लिए हजारों सैलानी शिमला, मनाली, मसूरी और नैनीताल पहुंचते हैं। अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है तो ये लेख आपके काम का है।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सरकार पहले से कुछ गाइडलाइंस जारी कर चुकी हैं, जो आपको पता होनी चाहिए। अगर आप इस गाइडलाइन को फॉलो नहीं करेंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है। आइए आपको इस गाइडलाइंस के बारे में बताते हैं। 
Trending Videos
travel guidelines by Uttarakhand and Himachal Pradesh government for tourist
रजिस्ट्रेशन और परमिट जरूरी - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
रजिस्ट्रेशन और परमिट जरूरी

पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो ये समझ लें कि कुछ पहाड़ी जगहों पर पर्यटकों के लिए रजिस्ट्रेशन या परमिट अनिवार्य किया गया है। खासकर बर्फबारी वाले इलाकों, इको-सेंसिटिव ज़ोन और सीमावर्ती क्षेत्रों में बिना परमिट एंट्री नहीं मिलती। कई जगहों पर यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी उपलब्ध है। बिना रजिस्ट्रेशन पहुंचने पर आपको एंट्री से रोका जा सकता है या जुर्माना लग सकता है। इसलिए जहां भी जा रहे हैं पहले वहां के बारे में जानकारी ले लें। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
travel guidelines by Uttarakhand and Himachal Pradesh government for tourist
अपनी गाड़ी से जाने वाले लोग ध्यान दें - फोटो : AI जनरेटेड
अपनी गाड़ी से जाने वाले लोग ध्यान दें 

अगर आप अपनी निजी गाड़ी से पहाड़ों पर जा रहे हैं तो गाड़ी की हालत जरूर जांच लें। ब्रेक, टायर और बैटरी सही होना जरूरी है। बर्फबारी वाले इलाकों में स्नो चेन रखना फायदेमंद हो सकता है। साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और इंश्योरेंस साथ रखें। इसके अलावा आपके पास पीयूसी सर्टिफिकेट का होना भी जरूरी है। इसके साथ-साथ ध्यान रखें कि अगर आप नशा करके गाड़ी चलाएंगे तो आपपर जुर्माना लग सकता है। साथ ही में आपका वाहन तक जब्त हो सकता है। इसलिए ये गलती कतई न करें।

 
travel guidelines by Uttarakhand and Himachal Pradesh government for tourist
साफ-सफाई के नियम क्या हैं - फोटो : Adobe Stock
साफ-सफाई के नियम क्या हैं

पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाना सख्त मना है। कई जगहों पर तो प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है, अगर आप इसका इस्तेमाल करते पाए गए तो कार्रवाई होना तय है। इसके अलावा कचरा खुले में फेंकने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। पर्यटकों को डस्टबिन का इस्तेमाल करना और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बात का खास ध्यान रखें। 

 
विज्ञापन
travel guidelines by Uttarakhand and Himachal Pradesh government for tourist
प्रशासन की गाइडलाइंस फॉलो करें
प्रशासन की गाइडलाइंस फॉलो करें

स्थानीय प्रशासन समय-समय पर मौसम, ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी करता है। बर्फबारी, भूस्खलन या सड़क बंद होने की स्थिति में प्रशासन के आदेशों का पालन करना जरूरी है। अगर प्रशासन ने कोई रास्ता बंद किया हुआ है तो बिना मतलब वहां जाने के लिए उनसे उलझें नहीं। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed