सब्सक्राइब करें

Best Places For Trip: यूपी-दिल्ली से थोड़ी दूरी पर स्थित हैं ये 4 खूबसूरत जगह, नये साल में जाने का बनाएं प्लान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 23 Dec 2025 11:22 AM IST
सार

Best Places For Trip Near UP-Delhi: उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक के आस-पास कई ऐसी जगहें हैं जो नए साल की ट्रिप के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं। यहां हम उन्हीं जगहों के बारे में आपको जानकारी देंगे। 

विज्ञापन
best tourist places near uttar Pradesh and delhi for new year 2026
यूपी-दिल्ली से थोड़ी दूरी पर स्थित हैं ये 5 खूबसूरत जगह - फोटो : Freepik
Best Places For Trip Near UP-Delhi: कुछ ही दिन में नया साल शुरू होने वाला है। ऐसे में लोग इसको लेकर खासा उत्साहित हैं। बहुत से लोग नए साल पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ ट्रिप पर जाते हैं। अगर आपका भी कुछ ऐसा ही प्लान है लेकिन कहीं दूर जाने का आपका मन नहीं है तो ये लेख आपके लिए है। ये लेख उन लोगों की मदद करेगा जो दिल्ली या उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।


दरअसल, दिल्ली और यूपी से कुछ ही दूरी पर ऐसी कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत माहौल और शानदार नज़ारों के कारण किसी विदेशी डेस्टिनेशन से कम नहीं लगतीं।

पहाड़ों की ठंडी हवा हो, हरियाली से भरे जंगल, ऐतिहासिक किले या फिर आध्यात्मिक शांति...यहां हर तरह का अनुभव मिलता है। सबसे खास बात ये है कि आप कुछ घंटे का सफर करके यहां पहुंच सकते हैं। तो आइए बिना देर किए यूपी और दिल्ली के आस-पास की खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं। 
 
Trending Videos
best tourist places near uttar Pradesh and delhi for new year 2026
 ऋषिकेश (उत्तराखंड) - फोटो : AdobeStock
 ऋषिकेश (उत्तराखंड)

उत्तराखंड का ऋषिकेश एडवेंचर और स्पिरिचुअलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। यहां गंगा नदी के किनारे योग और ध्यान के लिए विश्वभर से लोग आते हैं। रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैंपिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी ये जगह मशहूर है। दिल्ली-नोएडा से यहां की दूरी तकरीबन 250 किमी है। यहां जाने का आदर्श समय सितम्बर से मार्च ही माना जाता है। ऐसे में आप भी यहां जाने का प्लान करें।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
best tourist places near uttar Pradesh and delhi for new year 2026
मसूरी (उत्तराखंड) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मसूरी (उत्तराखंड)

मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” कहा जाता है। ये अपनी ठंडी जलवायु, हरियाली और यूरोपियन फील वाले नजारों के लिए प्रसिद्ध है। कैम्प्टी और गन हिल जैसे हिल स्टेशनों पर आप हाइकिंग और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। माल रोड पर शॉपिंग और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड भी यहां का आकर्षण है। रात को चलकर सुबह आप मसूरी पहुंच सकते हैं। यहां के लिए आपको देहरादून पहुंचना होगा। देहरादून के लिए लगभग सभी जगह से आपको ट्रेनें मिल जाएंगी। देहरादून पहुंचकर यहां ये टैक्सी या बस लें और पहुंच जाएं मसूरी। 

 
best tourist places near uttar Pradesh and delhi for new year 2026
नैनीताल - फोटो : Adobestock
नैनीताल (उत्तराखंड)

नैनीताल झीलों का शहर है, जिसे रोमांटिक और फैमिली ट्रिप दोनों के लिए बेहतरीन माना जाता है। नैनी झील में बोटिंग करना, तारागढ़ फोर्ट पर सूर्योदय देखना और मॉल रोड पर शॉपिंग करना यहां के मुख्य आकर्षण हैं। बच्चों के लिए चिड़ियाघर और कपल्स के लिए बोटिंग सबसे रोमांटिक अनुभव देती है। यूपी और दिल्ली से यहां की दूरी लगभग 300 किमी है। 

 
विज्ञापन
best tourist places near uttar Pradesh and delhi for new year 2026
जयपुर (राजस्थान) - फोटो : अमर उजाला
जयपुर (राजस्थान)

राजस्थान की राजधानी जयपुर रॉयल्टी और हेरिटेज के लिए प्रसिद्ध है। आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस, हवा महल और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जैसे ऐतिहासिक स्थल यहां के मुख्य आकर्षण हैं। हेरिटेज होटल्स और राजसी भोजन अनुभव को और खास बनाते हैं। जयपुर का कल्चर और वास्तुकला आपको यूरोपियन महलों जैसा एहसास दिलाते हैं। यूपी और दिल्ली से यहां की दूरी लगभग 280 किमी है। यहां भी आप नए साल पर जा सकते हैं, क्योंकि गर्मियों में यहां काफी गर्मी होती है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed