{"_id":"6948c52aaac32fb3f807d36f","slug":"budget-winter-shopping-tips-best-markets-from-delhi-to-lucknow-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Winter Shopping: कम पैसों में सर्दियों के कपड़े खरीदने हैं तो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के इन बाजारों में जाएं","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Winter Shopping: कम पैसों में सर्दियों के कपड़े खरीदने हैं तो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के इन बाजारों में जाएं
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:48 AM IST
सार
Budget Winter Shopping Tips: सर्दियों के कपड़े सस्ते दामों में खरीदने के लिए दिल्ली-लखनऊ की इन बाजारों में जाएं। आपको चाहिए बस 1000 रुपये और बड़ा झोला और भर लाएं पूरे सीजन के लिए विंटर वाले कपड़े।
विज्ञापन
सर्दियों के कपड़ों की बाजारें
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
Winter Budget Shopping Markets : सर्दी आते ही ऊनी और गर्म कपड़ों की आवश्यकता बढ़ जाती है। हालांकि फैशन और स्टाइल को ध्यान में रखकर गर्म कपड़े खरीदने हों तो जेब का बोझ बढ़ जाता है। सीजन के दो-तीन महीने के लिए ऊनी या गर्म कपड़े महंगे आते हैं। गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए माॅल जाते हैं तो कपड़ों पर लगे रेट टैग को देख लगता है कि इतना पैसा एक जैकेट या स्वेटर पर लगाना व्यर्थ है। वहीं आनलाइन सेल अक्सर दिखावा निकलती है जो प्रोडक्ट पर क्लिक करो तो रेट के हिसाब से कपड़ा मजेदार नहीं लगता।
Trending Videos
लेकिन भारत की गलियों में लगने वाली बाजारों में आज भी सस्ते ऊनी कपड़े लोगों को सर्दी से भी बचाते हैं और फैशन से भी जोड़कर रखते हैं, वो भी बिना जेब पर बोझ डाले। यहां कपड़ों पर मोलभाव होता है, जो इस कला में जितना महारथ हो, उतने कम पैसों में सर्दियों की अलमारी भर सकता है। ऐसे में अगर आप सर्दियों के लिए गर्म कपड़े खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट में तो समझदारी इसी में है कि इन सस्ती ऊनी कपड़ों की बाजारों की ओर रुख करें। यहां आप 150 से 200 रुपये में स्वेटर, 300 से 500 रुपये में जैकेट या कोट आसानी से खरीद सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश के सबसे सस्ते विंटर मार्केट
सरोजिनी नगर, दिल्ली
राजधानी दिल्ली का सरोजिनी नगर बाजार बजट शॉपिंग का बादशाह है। यहां आप 500 रुपये में सर्दी सीजन के लिए अलमारी भरकर कपड़े ले सकते हैं। यहां स्वेटर, पुलओवर, कार्डिगन 50 से 200 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। जैकेट और कोट में आपको महज 300 से 800 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। खास बात ये है कि यहां मिलने वाले कपड़े, महंगे डिजाइनर पीस से कम नहीं लगते। यह बाजार कॉलेज स्टूडेंट्स की पहली पसंद है। अगर आप सरोजिनी नगर से खरीदानी करना चाहते हैं तो दोपहर में जाना सही समय है और मोलभाव करना न भूलें।
जनपथ मार्केट, दिल्ली
दिल्ली का जनपथ बाजार थोड़ा क्लासी है, फिर भी बजट में यहां कपड़े मिल जाते हैं। ऊनी शॉल, लॉन्ग कोट, वूलन ड्रेसेज़ और स्कार्फ का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है और रेट माॅल या आनलाॅइन स्टोर से सस्ता होता है। यहां के सामान टूरिस्ट क्वालिटी के होते हैं लेकिन दाम देसी होता है।
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, दिल्ली
दिल्ली का लाजपत नगर बाजारर फैमिली शॉपिंग का भरोसेमंद अड्डा है। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए थर्मल, स्वेटर और मफलर समेत विंटर वियर का बड़ा कलेक्शन मिलता है। इस बाजार में क्वालिटी और रेंज का संतुलन देखने को मिलता है।
चौक मार्केट, लखनऊ
लखनऊ भी दिल्ली की सस्ती बाजारों से कम नहीं है। लखनऊ का चौक बाजार नवाबी शहर के पुराने रगों में सजा बाजार है। चौक से आप ऊनी कुर्ते, शॉल और जैकेट कम दाम पर खरीद सकते हैं। लोकल फैब्रिक का भी सस्ता कलेक्शन मिल जाता है। तुलना में यहां भीड़ भी कम होती है, जिससे मोलभाव आसान हो जाता है।
अमीनाबाद मार्केट, लखनऊ
लखनऊ का अमीनाबाद बाजार बजट में थोक सामान की खरीदारी के लिए मशहूर है। सर्दियों में लगभग सभी दुकानें स्वेटशर्ट, जैकेट, लोअर और स्वेटरों से भरी होती हैं। यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के कपड़े मिलते हैं, इसलिए यह बाजार फैमिली के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। सर्दियों की पूरी खरीदारी 3000 रुपये में संभव है।