सब्सक्राइब करें

Christmas Day 2025 Gift Ideas For Friends: दोस्तों या सहकर्मियों को देना है क्रिसमस पर तोहफा, अपनाएं ये गिफ्ट

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 23 Dec 2025 04:34 PM IST
सार

Christmas Day 2025 Best Gift Ideas: क्रिसमस पर दोस्तों को या दफ्तर में सहकर्मी को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो यहां कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट के सुझाव दिए जा रहे हैं।

विज्ञापन
Christmas Day 2025 Best Gift Ideas For Friends and Colleagues
क्रिसमस पर तोहफे में दोस्तों को क्या दें - फोटो : Adobe

Christmas Day 2025 Best Gift Ideas : क्रिसमस सेलिब्रेशन,केक और तोहफों का पर्व है। परंपरा के मुताबिक, क्रिसमस पर सांता क्लाॅस गिफ्ट बांटते थे लेकिन अब लोग अपने प्रियजनों को तोहफे देकर उनके सीक्रेट सांता बनते हैं। इस दिन लोग अपने घर के बच्चों, परिवार के सदस्यों और करीबियों को तोहफे देते हैं। वहीं दफ्तर में भी सहकर्मियों को भी तोहफा देने का ट्रेंड शुरू हो गया है। अब दफ्तर में क्रिसमस पार्टी के लिए सीक्रेट सांता बनाए जाते हैं जो अपने सहकर्मियों को तोहफे देते हैं। 



हालांकि तोहफे महंगे हों, ऐसा जरूरी नहीं है, वो दिल को छू लेने वाले हों ये काफी है। सच यही है कि दोस्तों या सहकर्मियों के लिए तोहफा चुनना सबसे मुश्किल काम होता है। बहुत पर्सनल हो तो अटपटा, बहुत जनरल हो तो बेमानी। क्रिसमस डे पर समझदारी इसी में है कि तोहफा दिखावे से नहीं, उपयोग और भाव से चुना जाए। यहाँ पेश हैं ऐसे क्रिसमस गिफ्ट आइडियाज़, जो दोस्ती भी निभाएँगे और प्रोफेशनल सीमाएं भी।

Trending Videos
Christmas Day 2025 Best Gift Ideas For Friends and Colleagues
काॅफी मग - फोटो : Instagram

पर्सनलाइज़्ड मग या टम्बलर

यह एक साधारण लेकिन असरदार गिफ्ट है। मग या टम्बलर में उनका नाम या छोटा सा मैसेज लिखवाकर इसे उनके लिए खास तोहफा बना दिया। यह तोहफा हर सुबह कॉफी के साथ आपकी याद दिलाएगा। ये तोहफा सहकर्मी, काॅलेज के दोस्त और वर्क फ्राम होम टीम के लिए बेस्ट विकल्प है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Christmas Day 2025 Best Gift Ideas For Friends and Colleagues
books - फोटो : adobe stock

मोटिवेशनल या माइंडफुलनेस बुक्स

हर कोई फिक्शन नहीं पढ़ता, लेकिन अच्छी सोच हर किसी को चाहिए। छोटी, पॉजिटिव और लाइफ-स्किल्स से जुड़ी किताबें बेहतरीन गिफ्ट बनती हैं। हालांकि बुक गिफ्ट करते समय ध्यान रखें कि ज्यादा फिलाॅसफी वाली किताबों से बचें। सिंपल और प्रैक्टिकल किताबें चुनें।

Christmas Day 2025 Best Gift Ideas For Friends and Colleagues
कॉफी चाय - फोटो : Freepik.com

कॉफी या टी गिफ्ट बॉक्स 

स्पेशलिटी कॉफी बीन्स, हर्बल टी या हॉट चॉकलेट कुछ ऐसे गिफ्ट हैं जिसके लिए कोई नहीं, नहीं कहता है। इस तरह के गिफ्ट 500 से 1500 रुपये में मिल जाएंगे। यह ऑफिस में भी सुरक्षित ऑप्शन हैं।

विज्ञापन
Christmas Day 2025 Best Gift Ideas For Friends and Colleagues
इंडोर प्लांट्स - फोटो : Adobe Stock

डेस्क प्लांट 

दफ्तर के दोस्तों या सहकर्मियों को तोहफे में ऐसे पौधे दे सकते हैं जो डेस्क पर सजा सकते हैं। ये ग्रीन और पाॅजिटिव वाइब देता है। आप तोहफे में मनी प्लांट, सक्यूलेंट या बांस का पौधा दे सकते हैं। इस तरह के तोहफे कम मेंटेनेंस और ज़्यादा सुकून देते हैं। पौधे सिर्फ सजावट नहीं, धैर्य और ग्रोथ का संकेत होते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed