सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   FDA has approved a pill version of the Novo Nordisk weight-loss drug Wegovy

Wegovy weight-loss Drug: मोटापे से जंग में बड़ी सफलता, एफडीए ने इस असरदार दवा को दी हरी झंडी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 23 Dec 2025 01:59 PM IST
सार

  • मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार एफडीए ने वजन घटाने वाली दवा वेगोवी के पिल वर्जन को मंजूरी दे दी है। यह अपनी तरह की पहली गोली है जिसे रेगुलेटर से मंजूरी मिली है, जो वजन घटाने वाली मानी जा रही है।

विज्ञापन
FDA has approved a pill version of the Novo Nordisk weight-loss drug Wegovy
वेट लॉस की नई दवा - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोगों की बिगड़ती सेहत और बढ़ती गंभीर क्रॉनिक बीमारियों के लिए जिस स्थिति को बड़ा कारण माना जाता रहा है, मोटापा उनमें शीर्ष पर है। अधिक वजन, विशेषकर पेट के आसपास की जमा चर्बी कई बीमारियों की जड़ है। मोटापा व्यक्ति के आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते वजन को नियंत्रित न किया जाए, तो यह भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बन सकती है।

Trending Videos


वजन घटाने के लिए डाइट में बदलाव और नियमित व्यायाम को सबसे कारगर तरीका माना जाता रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में विज्ञान ने इस दिशा में नई दवाओं का विकास किया है। शोधकर्ताओं की टीम ने कुछ दवाएं तैयार की हैं जो शरीर के उन हार्मोन पर काम करती हैं जो भूख और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी क्रम में सोमवार (22 दिसंबर) को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने नोवो नॉर्डिस्क (NOVOb.CO) की वेट-लॉस पिल को मंजूरी दे दी। इसको लेकर वैज्ञानिकों की टीम में खासा उत्साह है।

FDA has approved a pill version of the Novo Nordisk weight-loss drug Wegovy
वेट लॉस के लिए आ चुकी है इंजेक्शन - फोटो : Freepik.com

एफडीए ने वेट लॉस की दवा को दी मंजूरी

मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार एफडीए ने वजन घटाने वाली दवा वेगोवी के पिल वर्जन को मंजूरी दे दी है, इससे पहले ये इंजेक्शन के तौर पर उपलब्ध थी। यह अपनी तरह की पहली गोली है जिसे रेगुलेटर से मंजूरी मिली है, जो वजन घटाने में कारगर मानी जा रही है। वेगोवी दवा बनाने वाली डेनिश कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने कहा कि दिन में एक बार ली जाने वाली यह गोली, इंजेक्शन की जगह पर इस्तेमाल की जा सकती है। ये उसी तरह से काम करती है जैसा इंजेक्शन का प्रभाव था। 

इससे पहले ओजेम्पिक जैसी दूसरी दवाएं भी मार्केट में हैं, हालांकि इसे लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। 

FDA has approved a pill version of the Novo Nordisk weight-loss drug Wegovy
वजन घटाने की कारगर दवा - फोटो : Adobe Stock Images

ट्रायल्स में दिखे अच्छे परिणाम

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नोवो नॉर्डिस्क के ट्रायल्स के दौरान वेगोवी पिल से औसतन 16.6% वजन कम हुआ है। कंपनी ने यह भी बताया कि इसी ट्रायल में लगभग 1,300 प्रतिभागियों में से एक तिहाई लोगों का वजन 20% या उससे ज्यादा कम हुआ है। इस रिजल्ट ने वजन घटाने की दिशा में काफी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। 

कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव माइक डौस्टडार ने कहा, ये दवा मरीजों को वेट लॉस के लिए एक सुविधाजनक तरीका देती है, अब उन्हें इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी बल्कि ओरल दवा के माध्यम से भी आसानी से वजन घटा सकते हैं। 

अब तक की रिपोर्ट के अनुसार ये दवा जनवरी 2026 की शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च होने की उम्मीद है।

FDA has approved a pill version of the Novo Nordisk weight-loss drug Wegovy
नोवो नॉर्डिस्क की वेट लॉस मेडिसिन - फोटो : Freepik.com

वेगोवी इंजेक्शन पहले ही हो चुका है लॉन्च

कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती डोज के लिए इसकी कीमत $149 (13,365 रु.) तक होने वाली है। ये कंपनी द्वारा अभी दी जा रही इंजेक्टेबल दवाओं से कम है।

इससे पहले जनवरी 2025 में नोवो नॉर्डिस्क ने भारत में वेगोवी नामक इंजेक्शन लॉन्च की थी। दावा किया गया था कि ये मोटापे को नियंत्रित करने और इसके कारण होने वाली हार्ट की समस्याओं को कम करने में मददगार हो सकती है।

नोवो कंपनी ने बताया था कि, वेगोवी दवा ग्लूकागन जैसे पेप्टाइड1 या जीएलपी-1 नामक हार्मोन की तरह काम करती है।  इन हार्मोन्स को भूख को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण माना जाता है। 

FDA has approved a pill version of the Novo Nordisk weight-loss drug Wegovy
वजन घटाने वाली दवा - फोटो : Freepik.com

डायबिटीज की दवा जिसे वेट लॉस में भी पाया गया था कारगर

वजन बढ़ने के साथ डायबिटीज का भी खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में बीते दिनों GLP-1 मुंजारो (Mounjaro) दवा को लेकर काफी चर्चा रही। दावा किया जा रहा था कि डायबिटीज की ये दवा वजन घटाने में भी मददगार हो सकती है। हालांकि हालिया रिपोर्ट्स में इस दवा के कारण गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों की बात सामने आई थी।

GLP-1 दवाओं (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट) से जुड़े कई मामलों में लोगों को पैंक्रियाटाइटिस की शिकायत देखी गई है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


--------------------
स्रोत: 
Novo Nordisk wins US approval for weight-loss pill


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed