लाइफस्टाइल और खानपान की गड़बड़ी ने शरीर के जिन अंगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, लिवर उनमें से एक है। पहले जहां उम्र बढ़ने के साथ लिवर की बीमारियां होती थीं, वहीं अब कम उम्र के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं।
Liver Health: आपका लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं? शरीर खुद ही देता है संकेत, ऐसे पहचानें
लिवर कमजोर होने के शुरुआती लक्षण अक्सर हल्के होते हैं, जिन्हें लोग आम थकान समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लगातार थकान महसूस होना, भूख न लगना, वजन का अचानक कम या ज्यादा होना, मतली या उल्टी आना लिवर की समस्या का संकेत हो सकता है।
लिवर की बीमारियों के लक्षण
डॉक्टर कहते हैं लिवर की समस्याओं के लक्षण आमतौर पर बहुत स्पष्ट नहीं होते हैं, इसकी पहचान तब हो पाती है जब नुकसान काफी बढ़ चुका होता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
लिवर कमजोर होने के शुरुआती लक्षण अक्सर हल्के होते हैं, जिन्हें लोग पेट की आम समस्या मानकर इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लगातार थकान महसूस होना, भूख न लगना, वजन का अचानक कम या ज्यादा होना, अक्सर मतली या उल्टी आना या फिर बार-बार पीलिया होना लिवर की समस्या का संकेत हो सकता है। अगर आपके पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में अक्सर दर्द या भारीपन महसूस होता रहता है तो इसे अनदेखा न करें, ये लिवर से जुड़ी परेशानी की ओर इशारा करता है।
आपका लिवर हेल्दी है या नहीं?
आपका लिवर ठीक है या नहीं इसका पता शरीर के कुछ संकेतों से लगाया जा सकता है।
लगातार थकान और कमजोरी तो नहीं रहती?
लगातार थकान महसूस होना लिवर की बीमारी का सबसे शुरुआती लक्षण है। आपको बिना ज्यादा काम किए भी कमजोरी लगती रह सकती है। असल में हमारा लिवर शरीर में ऊर्जा को स्टोर करने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है। जब लिवर ठीक से काम नहीं करता, तो शरीर में विषैले तत्व जमा होने लगते हैं, जिससे थकान बढ़ती है। फैटी लिवर जैसी समस्या में ये दिक्कत सबसे पहले देखी जाती है।
बार-बार हो जाती है पीलिया?
जब लिवर ठीक से काम नहीं करता है तो शरीर में बिलीरुबिन नामक तत्व जमा होने लगता है। यही कारण है कि आंखों की सफेदी और त्वचा पीली दिखने लगती है। हेपेटाइटिस, सिरोसिस जैसी बीमारियों में रोगियों को बार-बार पीलिया की दिक्कत बनी रहती है। पीलिया को त्वचा की समस्या मानने की भूल न करें, ये लिवर की बीमारी का सीधा संकते है।
पेट में दर्द या सूजन
लिवर की समस्याओं में अक्सर पेट के दाहिनी ओर ऊपरी हिस्से में दर्द या भारीपन बना रहता है। फैटी लिवर, लिवर में संक्रमण या सिरोसिस जैसी बीमारी में भी यह लक्षण आम है। कई मामलों में पेट फूलना या पानी भरने जैसी स्थिति भी बन जाती है, जिसे एसाइटिस कहा जाता है। अगर आपको भी अक्सर पेट में दर्द रहता है तो इसपर गंभीरता से ध्यान दें।
गड़बड़ रहती है पाचन
लिवर पाचन को ठीक रखने में मदद करता है। लिवर वसा को पचाने में मदद करता है ऐसे में लिवर कमजोर होने पर भूख कम लगने, मतली, उल्टी और अपच जैसी समस्याएं होने लगती हैं। लंबे समय तक पाचन फैटी लिवर या किसी अन्य बीमारी का संकेत हो सकता है जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।
कौन से टेस्ट कराएं?
आपका लिवर ठीक है या नहीं इसका पता लगाने के लिए लक्षणों के आधार पर लिवर फंक्शन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और स्टूल टेस्ट करा सकते हैं। आपके लिए कौन सा टेस्ट जरूरी है इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर की सलाह लें। लिवर फंक्शन टेस्ट से एंजाइम के स्तर की जानकारी मिलती है। इसके साथ सीबीसी टेस्ट और अल्ट्रासाउंड कराने से भी शुरुआती समस्या पकड़ में आ सकती है।
----------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।