सब्सक्राइब करें

New Year 2026 Resolution For Kids: बच्चों के लिए नए साल के संकल्प, जो जीवन बदल देंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 23 Dec 2025 11:54 AM IST
सार

New Year 2026 Resolution For Kids: नए साल पर हर बच्चे को अपनी आदतों से जुड़े कुछ संकल्प लेने चाहिए। ये न केवल उनका आने वाला साल सुधार देंगे, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी उज्जवल बना सकते हैं।

विज्ञापन
New Year 2026 Resolution For Kids parenting tips in Hindi
बच्चों के लिए संकल्प - फोटो : Amar ujala

New Year 2026 Resolution For Kids: नया साल सिर्फ पार्टी करने भर का नहीं है। साल की शुरुआत भविष्य के लिए नए दरवाजे खोलने और सफलता की राह तलाशने के लिए प्रेरित करती है।  इसके लिए नए साल पर लोग कुछ संकल्प करते हैं,  जिसे न्यू ईयर रेजोल्यूशन कहा जाता है। नए साल के ये संकल्प सिर्फ बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी लेने चाहिए। बचपन में डाली गई आदतें ही आगे चलकर व्यक्तित्व बनाती हैं।



2026 बच्चों के लिए एक ऐसा साल बन सकता है, जहां वे मोबाइल से थोड़ा दूर, किताबों के करीब आएं। जहां अनुशासन बोझ नहीं, आदत बने। बच्चों के संकल्प भारी-भरकम नहीं होने चाहिए, बल्कि छोटे, आसान और रोज निभाए जा सकने वाले होने चाहिए। माता-पिता अगर मार्गदर्शक बनें, तो ये संकल्प बच्चों को आत्मनिर्भर, स्वस्थ और संवेदनशील बना सकते हैं। आइए जानते हैं बच्चों के लिए साल 2026 के संकल्प,  उनका भविष्य संवार सकते हैं।

Trending Videos
New Year 2026 Resolution For Kids parenting tips in Hindi
parenting tips - फोटो : freepik.com

बच्चों के लिए 2026 के बेस्ट न्यू ईयर रेजोल्यूशन


रोज 30 मिनट पढ़ने की आदत

पढ़ना बच्चों की कल्पना, भाषा और सोच को मजबूत करता है। शोध बताते हैं कि रोज पढ़ने वाले बच्चों की मेमोरी और फोकस बेहतर होता है। ये संकल्प लें कि नए साल से प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट पढ़ने की आदत डालेंगे। कहानी, कॉमिक या कोई ज्ञानवर्धक किताब, आप कुछ भी पढ़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
New Year 2026 Resolution For Kids parenting tips in Hindi
स्क्रीन टाइम कब करेंगे - फोटो : Adobe stock

मोबाइल और स्क्रीन टाइम सीमित करना

नए साल पर अपनी आदत में एक चीज को शामिल कर लें, कि फोन से थोड़ी दूरी बनाएं। दिन में तय समय से ज़्यादा स्क्रीन देखने से नींद और आंखों पर असर पड़ता है। रेजोल्यूशन लें कि सोने से 1 घंटा पहले मोबाइल साइड रख देंगे।
 


समय पर सोना और समय पर उठना

हर बच्चे को नए साल पर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर सबसे जरूरी संकल्प जरूर लेना चाहिए, वह है समय पर सोना और उठना। नींद बच्चों के दिमागी विकास के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी पढ़ाई। इसलिए रात में सही समय पर सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत बनाएं।

New Year 2026 Resolution For Kids parenting tips in Hindi
कुछ नया सीखने का संकल्प - फोटो : Adobe stock

हर दिन कुछ न कुछ नया सीखना

सीखने की आदत आत्मविश्वास बढ़ाती है। यह बच्चों को प्रतियोगी दुनिया के लिए तैयार करती है। बच्चे ये संकल्प लें कि चाहे कोई नई शब्दावली हो, पेंटिंग, संगीत या खेल कुछ भी हो, कुछ न कुछ नया सीखते रहेंगे।


शिष्टाचार और संस्कार अपनाना

धन्यवाद कहना, बड़ों का सम्मान और मदद करना ये आदतें चरित्र बनाती हैं। शिष्टाचार और संस्कार को अपनाने की आदत डालें। 
 

विज्ञापन
New Year 2026 Resolution For Kids parenting tips in Hindi
स्वास्थ्य को लेकर संकल्प - फोटो : Freepik.com

स्वस्थ खाना खाने का संकल्प

नए साल पर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का संकल्प लेते हुए जंक से दूरी बनाएं। जंक फूड की जगह फल, सब्ज़ी और घर का खाना अपनी डाइट में शामिल करें। अच्छा खान-पान बच्चों की इम्युनिटी और ग्रोथ के लिए ज़रूरी है।


शरीर को सक्रिय रखना

आउटडोर खेल बच्चों को फिट ही नहीं, सामाजिक भी बनाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, बच्चों को रोज़ कम से कम 60 मिनट फिजिकल एक्टिविट चाहिए। इसलिए बच्चे संकल्प लें कि रोज आउटडोर गेम्स खेलेंगे ताकि शारीरिक और सामाजिक सक्रियता बढ़ सके।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed