सब्सक्राइब करें

Health Alert: सर्दियों में हीटर के सामने ज्यादा बैठना बढ़ा सकता सेहत की मुश्किलें, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 23 Dec 2025 07:11 PM IST
सार

  • अगर आप भी हीटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इसके दुष्प्रभाव भी जान लीजिए।
  • जिन लोगों को पहले से अस्थमा जैसी सांस की समस्या रही है उनके लिए गर्म और सूखी हवा समस्याओं को ट्रिगर करने वाली भी हो सकती है।

विज्ञापन
What happens if you use a room heater too much Know the Risks winter health tips in hindi
रूम हीटर के नुकसान - फोटो : AdobeStock

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं। भीषण कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सर्दी का ये मौसम सेहत के लिए भी कई तरह की दिक्कतें बढ़ाने वाला हो सकता है।



अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट में हमने बताया था कि किस तरह से गिरता तापमान हृदय से संबंधित समस्याओं को बढ़ाने वाला हो सकता है। इन जोखिमों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को ठंड से बचाव करते रहने की सलाह देते हैं। 

ठंड से बचने के लिए लोग रजाई, कंबल के साथ-साथ रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। विशेषतौर पर इलेक्ट्रिक हीटर तुरंत गर्मी देते हैं और ठंड से बचाए रखने में आपके लिए मददगार हैं, पर क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक या गलत तरीके से इसका इस्तेमाल सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? 

अगर आप भी इन दिनों अक्सर हीटर से चिपककर बैठे रहते हैं तो इससे होने वाले दुष्प्रभावों को भी जान लीजिए।

Trending Videos
What happens if you use a room heater too much Know the Risks winter health tips in hindi
रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान - फोटो : AdobeStock

रूम हीटर के हो सकते हैं कई नुकसान

डॉक्टर्स कहते हैं, हीटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल त्वचा से लेकर आंखों और सांस की समस्याओं को बढ़ाने वाला हो सकता है। हीटर की गर्म हवा वातावरण में सूखापन बढ़ा देती है। 

हीटर कमरे की नमी को तेजी से कम कर देता है, जिससे हवा शुष्क हो जाती है। सूखी हवा के कारण त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है। इसके अलावा आपको आंखों में जलन, गले में खराश और खांसी हो सकती है। जिन लोगों को पहले से अस्थमा जैसी सांस की समस्या रही है उनके लिए गर्म और सूखी हवा समस्याओं को ट्रिगर करने वाली भी हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
What happens if you use a room heater too much Know the Risks winter health tips in hindi
त्वचा की समस्याएं - फोटो : Adobe

हीटर के ज्यादा इस्तेमाल के नुकसान

अगर आप भी हीटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इसके दुष्प्रभाव भी जान लीजिए।
 

  • बढ़ जाती है ड्राइनेस और जलन की समस्या

हीटर के सीधे संपर्क में रहने से त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ता है। हीटर कमरे की हवा से नमी खींच लेता है, जिससे वातावरण शुष्क हो जाता है। हवा में नमी कम होने के कारण त्वचा की ऊपरी परत से प्राकृतिक तेल तेजी से खत्म होने लगती है। इसके कारण त्वचा में रूखापन बढ़ने लगती है। कई लोगों को इसके कारण खुजली, लाल चकत्ते और जलन की भी दिक्कत हो सकती है।

What happens if you use a room heater too much Know the Risks winter health tips in hindi
अस्थमा की समस्या के बारे में जानिए - फोटो : Freepik
  • अस्थमा अटैक का बढ़ जाता है खतरा

हीटर के ठीक सामने बहुत देर तक बैठने या सोने से सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। गर्म और सूखी हवा सांस की नलियों को शुष्क कर देती है, जिससे गले में खराश, खांसी और सांस लेने में जलन महसूस होती है। शुष्क हवा अस्थमा, एलर्जी या ब्रोंकाइटिस के मरीजों की समस्याओं को भी ट्रिगर करने वाली हो सकती है। यही कारण है कि सांस के मरीजों को हीटर के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए।
 

  • ड्राई आइज का खतरा

हीटर की गर्म हवा आंखों की नमी को भी तेजी से कम कर देती है। सीधे हीटर के सामने रहने से आंखों की सतह पर मौजूद टियर फिल्म जल्दी सूख जाती है, जिससे आंखों में जलन, चुभन और दर्द महसूस होता है। कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को हीटर के सीधे संपर्क में रहने से ज्यादा परेशानी होती है। आंखों में लगातार सूखापन से संक्रमण और कॉर्निया को नुकसान पहुंचने का खतरा भी रहता है।

विज्ञापन
What happens if you use a room heater too much Know the Risks winter health tips in hindi
सावधानी से करें हीटर का इस्तेमाल - फोटो : AdobeStock

ये सावधानियां जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हीटर के कारण होने वाली दिक्कतों से बचे रहने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

  • हीटर का इस्तेमाल सीमित समय के लिए करें और कमरे में हल्का वेंटिलेशन जरूर रखें। 
  • इलेक्ट्रिक हीटर को सुरक्षित दूरी पर रखें और सोते समय बंद कर देना बेहतर होता है। 
  • कमरे में नमी बनाए रखने के लिए पानी से भरा बर्तन या ह्यूमिडिफायर का उपयोग किया जा सकता है। 
  • गर्म कपड़े पहनना और संतुलित आहार लेना भी ठंड से बचाव का सुरक्षित तरीका है।
  • जिन लोगों को सांस की समस्या है या फिर आंखों में लेंस पहनते हैं उन्हें गर्म हवा के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए।


----------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed