सब्सक्राइब करें

Year 2026: साइलेंट किलर है हाई ब्लड प्रेशर, नए साल में इन बातों को बांध लें गांठ ताकि बढ़ने न पाए बीपी

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 23 Dec 2025 07:11 PM IST
सार

Natural Eays To Control BP: हमारे देश की एक बड़ी आबादी हाई बीपी की समस्या से परेशान है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें से एक बड़ा कारण हमारी ही कुछ गलतियां हैं। आइए इस नए साल में एक प्रण लेते हैं कि हम गलती से भी वो भूल न करें जिससे हाइपरटेंशन की समस्या बढ़ जाए। 

विज्ञापन
Year 2026 Easy Natural Ways to Control BP high blood pressure kaise control karen jaane gharelu upay
ब्लड प्रेशर - फोटो : Freepik.com

How To Control High BP Naturally: साल 2026 शुरु होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचें, बहुत से लोगों के मन में नए साल को लेकर कई उमंग हैं। आने वाला नया साल नई शुरुआत नई संकल्पों का प्रतीक है। हमारे देश में हाइपरटेंशन एक बड़ी समस्या है, बता दें कि देश की लगभग 20 करोड़ से अधिक आबादी इस समस्या से परेशान है। 



इसलिए आइए आने वाले नए साल में संकल्प लेते हैं कि वो गलतियां तो बिल्कुल नहीं करेंगे जिससे हाई बीपी की समस्या बढ़ जाए और साथ वो सावधानियां भी बरतेंगे जिससे बीपी कंट्रोल  (120/80 mmHg) में रहे। हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी एक 'साइलेंट किलर' समस्या है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि इसके कोई स्पष्ट शुरुआती लक्षण नहीं होते, लेकिन यह अंदर ही अंदर आपके हृदय, मस्तिष्क और किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी, मानसिक तनाव और बिगड़ा हुआ खान-पान इस समस्या को युवाओं में भी आम बना रहा है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि अभी से क्या सावधानियां बरतें जिससे आने वाले साल में आप अपने बीपी की समस्या को जड़ से खत्म कर सकें।

Trending Videos
Year 2026 Easy Natural Ways to Control BP high blood pressure kaise control karen jaane gharelu upay
Salt - फोटो : Adobestock

नमक और सोडियम से परहेज करें
हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का सबसे पहला और प्रभावी कदम नमक के सेवन में कटौती करना है। अत्यधिक सोडियम शरीर में पानी को रोक कर रखता है, जिससे रक्त वाहिकाओं पर दबाव बढ़ जाता है। दिन भर में 5 ग्राम (एक छोटा चम्मच) से अधिक नमक न लें। इसके अलावा, पैकेट बंद नमकीन, अचार और सॉस से दूरी बनाएं, जिनमें 'छिपा हुआ नमक' बहुत अधिक होता है।


ये भी पढ़ें- Liver Health: आपका लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं? शरीर खुद ही देता है संकेत, ऐसे पहचानें
विज्ञापन
विज्ञापन
Year 2026 Easy Natural Ways to Control BP high blood pressure kaise control karen jaane gharelu upay
सेडेंटरी लाइफस्टाइल - फोटो : Adobe Stock

शारीरिक सक्रियता और वेट मैनेजमेंट
मोटापा और शारीरिक निष्क्रियता बीपी बढ़ने के मुख्य कारण हैं। साल 2026 में रोजाना कम से कम 30 मिनट की तेज सैर या योग का संकल्प लें। व्यायाम करने से हृदय की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिससे वह कम दबाव में खून पंप कर पाता है। अगर आपका वजन सही रहेगा, तो आपका रक्तचाप प्राकृतिक रूप से सामान्य स्तर पर बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- Health Alert: सर्दियों में हीटर के सामने ज्यादा बैठना बढ़ा सकता सेहत की मुश्किलें, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

Year 2026 Easy Natural Ways to Control BP high blood pressure kaise control karen jaane gharelu upay
मानसिक तनाव को कम करें - फोटो : Adobe Stock

तनाव प्रबंधन और गहरी नींद
लगातार तनाव और नींद की कमी शरीर में 'कॉर्टिसोल' का स्तर बढ़ाती है, जो सीधे बीपी को बढ़ाता है। नए साल में तनाव कम करने के लिए 'बॉक्स ब्रीदिंग' या मेडिटेशन अपनाएं। साथ ही प्रतिदिन 7-8 घंटे की गहरी नींद लें। जब शरीर आराम की स्थिति में होता है, तो ब्लड प्रेशर खुद से ही नीचे आ जाता है। मानसिक शांति ही स्वस्थ हृदय की कुंजी है।

विज्ञापन
Year 2026 Easy Natural Ways to Control BP high blood pressure kaise control karen jaane gharelu upay
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com
डाइट में बदलाव करें
अपने आहार में पोटेशियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे केला, पालक और शकरकंद शामिल करें। इसे DASH (Dietary Approaches to Stop Hypertension) डाइट कहा जाता है। पोटेशियम सोडियम के बुरे प्रभाव को कम करता है। हर महीने अपना बीपी चेक करवाने की आदत डालें। ध्यान रखें, जागरूकता ही इस साइलेंट किलर से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed