Wegovy weight-loss Drug: मोटापे से जंग में बड़ी सफलता, एफडीए ने इस असरदार दवा को दी हरी झंडी
- मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार एफडीए ने वजन घटाने वाली दवा वेगोवी के पिल वर्जन को मंजूरी दे दी है। यह अपनी तरह की पहली गोली है जिसे रेगुलेटर से मंजूरी मिली है, जो वजन घटाने वाली मानी जा रही है।
विस्तार
लोगों की बिगड़ती सेहत और बढ़ती गंभीर क्रॉनिक बीमारियों के लिए जिस स्थिति को बड़ा कारण माना जाता रहा है, मोटापा उनमें शीर्ष पर है। अधिक वजन, विशेषकर पेट के आसपास की जमा चर्बी कई बीमारियों की जड़ है। मोटापा व्यक्ति के आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते वजन को नियंत्रित न किया जाए, तो यह भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बन सकती है।
वजन घटाने के लिए डाइट में बदलाव और नियमित व्यायाम को सबसे कारगर तरीका माना जाता रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में विज्ञान ने इस दिशा में नई दवाओं का विकास किया है। शोधकर्ताओं की टीम ने कुछ दवाएं तैयार की हैं जो शरीर के उन हार्मोन पर काम करती हैं जो भूख और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करते हैं।
इसी क्रम में सोमवार (22 दिसंबर) को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने नोवो नॉर्डिस्क (NOVOb.CO) की वेट-लॉस पिल को मंजूरी दे दी। इसको लेकर वैज्ञानिकों की टीम में खासा उत्साह है।
एफडीए ने वेट लॉस की दवा को दी मंजूरी
मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार एफडीए ने वजन घटाने वाली दवा वेगोवी के पिल वर्जन को मंजूरी दे दी है, इससे पहले ये इंजेक्शन के तौर पर उपलब्ध थी। यह अपनी तरह की पहली गोली है जिसे रेगुलेटर से मंजूरी मिली है, जो वजन घटाने में कारगर मानी जा रही है। वेगोवी दवा बनाने वाली डेनिश कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने कहा कि दिन में एक बार ली जाने वाली यह गोली, इंजेक्शन की जगह पर इस्तेमाल की जा सकती है। ये उसी तरह से काम करती है जैसा इंजेक्शन का प्रभाव था।
इससे पहले ओजेम्पिक जैसी दूसरी दवाएं भी मार्केट में हैं, हालांकि इसे लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं।
ट्रायल्स में दिखे अच्छे परिणाम
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नोवो नॉर्डिस्क के ट्रायल्स के दौरान वेगोवी पिल से औसतन 16.6% वजन कम हुआ है। कंपनी ने यह भी बताया कि इसी ट्रायल में लगभग 1,300 प्रतिभागियों में से एक तिहाई लोगों का वजन 20% या उससे ज्यादा कम हुआ है। इस रिजल्ट ने वजन घटाने की दिशा में काफी उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव माइक डौस्टडार ने कहा, ये दवा मरीजों को वेट लॉस के लिए एक सुविधाजनक तरीका देती है, अब उन्हें इंजेक्शन की जरूरत नहीं होगी बल्कि ओरल दवा के माध्यम से भी आसानी से वजन घटा सकते हैं।
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार ये दवा जनवरी 2026 की शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च होने की उम्मीद है।
वेगोवी इंजेक्शन पहले ही हो चुका है लॉन्च
कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती डोज के लिए इसकी कीमत $149 (13,365 रु.) तक होने वाली है। ये कंपनी द्वारा अभी दी जा रही इंजेक्टेबल दवाओं से कम है।
इससे पहले जनवरी 2025 में नोवो नॉर्डिस्क ने भारत में वेगोवी नामक इंजेक्शन लॉन्च की थी। दावा किया गया था कि ये मोटापे को नियंत्रित करने और इसके कारण होने वाली हार्ट की समस्याओं को कम करने में मददगार हो सकती है।
नोवो कंपनी ने बताया था कि, वेगोवी दवा ग्लूकागन जैसे पेप्टाइड1 या जीएलपी-1 नामक हार्मोन की तरह काम करती है। इन हार्मोन्स को भूख को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण माना जाता है।
डायबिटीज की दवा जिसे वेट लॉस में भी पाया गया था कारगर
वजन बढ़ने के साथ डायबिटीज का भी खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में बीते दिनों GLP-1 मुंजारो (Mounjaro) दवा को लेकर काफी चर्चा रही। दावा किया जा रहा था कि डायबिटीज की ये दवा वजन घटाने में भी मददगार हो सकती है। हालांकि हालिया रिपोर्ट्स में इस दवा के कारण गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों की बात सामने आई थी।
GLP-1 दवाओं (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट) से जुड़े कई मामलों में लोगों को पैंक्रियाटाइटिस की शिकायत देखी गई है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
--------------------
स्रोत:
Novo Nordisk wins US approval for weight-loss pill
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।