सब्सक्राइब करें

Year 2026: नए साल में प्रोसेस्ड फूड छोड़ने का लें संकल्प, इन चीजों को बनाएं आहार का हिस्सा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 23 Dec 2025 05:11 PM IST
सार

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग प्रोसेस्ड फूड खाना पसंद करते हैं। हैरानी की बात ये है कि अधिकतर लोगों को ये मालूम है कि प्रोसेस्ड फूड संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि आप प्रोसेस्ड फूड के बजाय क्या खा सकते हैं।

विज्ञापन
Year 2026 In the new year resolve to give up processed foods and include these healthy things diet
प्रोसेस्ड फूड - फोटो : Adobe Stock

Side Effects of Packaged Foods: साल 2025 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं, हम साल 2026 की दहलीज पर खड़े हैं और हमारी सबसे बड़ी चुनौती अपनी बदलती जीवनशैली और खान-पान की गलत आदतों को सुधारना है। आज के समय में बहुत से लोगों को 'पैकेट बंद' और 'प्रोसेस्ड फूड' खाना पसंद है, जो स्वाद में तो अच्छे लगते हैं लेकिन धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर रहे होते हैं। 



हैरानी की बात यह है कि बहुत से लोगों को मालूम है कि प्रोसेस्ड फूड खाने से संपूर्ण स्वास्थय पर नकारात्मक असर पड़ता है, लेकिन फिर भी वो इसके स्वाद के इतने मूरीद हैं कि वो खुद को इसके सेवन से रोक नहीं पाते हैं। इसलिए आने वाले नए साल में आइए ये संकल्प लेते हैं कि प्रोसेस्ड फूड का सेवन बहुत कम कर देंगे या सीमित कर देंगे। 

अब ऐसा नहीं है कि ये बहुत कठिन है, इसके लिए आप प्रोसेस्ड फूड्स के बजाय कुछ हेल्दी चीजों का सेवन कर सकते हैं। जब आप प्रोसेस्ड विकल्प छोड़कर प्राकृतिक चीजें चुनते हैं, तो मात्र 30 दिनों में आपकी त्वचा, एनर्जी लेवल और पाचन तंत्र में बड़े बदलाव महसूस होने लगते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Year 2026 In the new year resolve to give up processed foods and include these healthy things diet
ज्वार का आटा - फोटो : Adobe Stock

मैदा और रिफाइंड अनाज की जगह 'मिलेट्स' चुनें
सफेद ब्रेड, पास्ता और बिस्कुट जैसे प्रोसेस्ड अनाज की जगह इस साल मोटा अनाज जैसे बाजरा, रागी, और ज्वार को शामिल करें। रिफाइंड अनाज से फाइबर निकल जाता है, जबकि मिलेट्स फाइबर और सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह न केवल आपके शुगर लेवल को स्थिर रखते हैं बल्कि लंबे समय तक पेट भरा होने का अहसास भी कराते हैं, जिससे आप बेवजह खाने से बच जाते हैं।


ये भी पढ़ें- Health Alert: सर्दियों में हीटर के सामने ज्यादा बैठना बढ़ा सकता सेहत की मुश्किलें, डॉक्टरों ने दी चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन
Year 2026 In the new year resolve to give up processed foods and include these healthy things diet
फल - फोटो : Adobe

ताजे फल और 'होल फ्रूट्स' अपनाएं
बाजार में मिलने वाले डिब्बाबंद जूस में केवल 'लिक्विड शुगर' होती है, जिसमें फल के गुण न के बराबर होते हैं। इसकी जगह सीधे ताजे मौसमी फल खाने की आदत डालें। फल खाने से आपको जरूरी फाइबर मिलता है जो पाचन के लिए अनिवार्य है। यदि प्यास लगे तो पैकेट बंद ड्रिंक्स के बजाय नारियल पानी या घर पर बना नींबू पानी पिएं, जो शरीर को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट करते हैं।


ये भी पढ़ें- Liver Health: आपका लिवर ठीक से काम कर रहा है या नहीं? शरीर खुद ही देता है संकेत, ऐसे पहचानें
Year 2026 In the new year resolve to give up processed foods and include these healthy things diet
ड्राई फ्रूट्स - फोटो : Freepik.com

पैकेज्ड स्नैक्स की जगह नट्स और भुने चने
शाम की भूख के लिए चिप्स या फ्रोजन स्नैक्स के पैकेट खोलने के बजाय अपनी मेज पर नट्स, बीज और भुने हुए चने रखें। प्रोसेस्ड स्नैक्स में मौजूद 'ट्रांस फैट' नसों को ब्लॉक करता है। बादाम, अखरोट और कद्दू के बीज न केवल मस्तिष्क के लिए अच्छे हैं, बल्कि इनमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड हृदय स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।

विज्ञापन
Year 2026 In the new year resolve to give up processed foods and include these healthy things diet
घर की चटनी - फोटो : Adobe stock
प्रोसेस्ड सॉस और डिप्स का विकल्प
बाजार के केचप और मेयोनीज में भारी मात्रा में प्रिजर्वेटिव्स और छिपी हुई चीनी होती है। इस साल अपनी रसोई में ताजे पुदीने, धनिया, आंवला या तिल की घरेलू चटनी को शामिल करें। घर पर बनी चटनियां प्रोबायोटिक्स और एंजाइम्स से भरपूर होती हैं जो इम्युनिटी बढ़ाती हैं। याद रखें कि जितना कम भोजन फैक्ट्रियों से होकर आपकी मेज तक आएगा, आप उतने ही अधिक स्वस्थ और निरोगी रहेंगे।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed