सब्सक्राइब करें

Winter Tips: सिर दर्द के साथ दिख रहे हैं ये लक्षण, कहीं ये ठंड लगने का संकेत तो नहीं?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 23 Dec 2025 01:51 PM IST
सार

Cold Exposure Symptoms: भीषण ठंड और शीतलहर में लोगों को ठंड लगने का जोखिम बढ़ जाता है। कई बार तो लोगों को ठंड लगती है तो वो पहचान ही नहीं पाते हैं। इसलिए आइए इस लेख में ठंड लगने के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
How to avoid Winter Headaches and migraine due to cold exposure Check symptoms and tips to avoid
ठंड लगने के लक्षण - फोटो : Amar Ujala

Headache Due to Cold Exposure: देशभर के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। इस मौसम में अक्सर थोड़ी सी लापरवाही किसी के लिए भी जोखिम भरी हो सकती है, खासतौर पर बच्चों और बूढ़ों के लिए और खतरनाक हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ठंड लगने के शुरुआती लक्षण बड़े सामान्य होते हैं जिसे लोग सामान्य समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। 



चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार जब ठंडी हवा सीधे हमारे सिर, कान या माथे से टकराती है, तो नसों में अचानक संकुचन होता है, जिससे तेज सिर दर्द शुरू हो जाता है। इसके साथ ही एक लक्षण है बार-बार पेशाब आना। अगर आपको सिर दर्द के साथ असामान्य रूप से बार-बार टॉयलेट जाना पड़ रहा है, तो समझ लीजिए कि ठंड आपके सेहत को प्रभावित कर चुकी है। 

इन लक्षणों को शुरुआती स्तर पर पहचानना इसलिए जरूरी है क्योंकि लापरवाही बरतने पर यह स्थिति हाइपोथर्मिया या गंभीर इन्फेक्शन का रूप ले सकती है। अच्छी बात यह है कि शुरुआती लक्षणों को पहचानकर आप इसे समय रहते ठीक कर सकते हैं। इसलिए आइए ठंड लगने कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
How to avoid Winter Headaches and migraine due to cold exposure Check symptoms and tips to avoid
शरीर का कांपना - फोटो : Adobe Stock

बार-बार पेशाब आना और शरीर का कांपना
ठंड लगने का सबसे स्पष्ट वैज्ञानिक संकेत है 'कोल्ड ड्यूरेसिस'। जब शरीर का तापमान गिरता है, तो रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे किडनी पर दबाव बढ़ता है और व्यक्ति को बार-बार पेशाब आता है। इसके साथ ही मांसपेशियों में अनैच्छिक हलचल यानी कंपकंपी शुरू हो जाती है। यह शरीर का अपना 'हीटिंग सिस्टम' है, जो घर्षण के जरिए ऊर्जा पैदा करने की कोशिश करता है। अगर ये दोनों लक्षण साथ दिखें, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं।


ये भी पढ़ें- Wegovy weight-loss Drug: मोटापे से जंग में बड़ी सफलता, एफडीए ने इस असरदार दवा को दी हरी झंडी
 
विज्ञापन
विज्ञापन
How to avoid Winter Headaches and migraine due to cold exposure Check symptoms and tips to avoid
नाक में भारीपन मससूस होना - फोटो : freepik.com

नाक का भारीपन और सुस्ती
दूसरा प्रमुख लक्षण है साइनस में भारीपन और अत्यधिक सुस्ती महसूस होना। ठंड लगने पर नाक की म्यूकस झिल्ली में सूजन आ जाती है, जिससे ऑक्सीजन का प्रवाह प्रभावित होता है और व्यक्ति को हर समय नींद या थकान महसूस होती है। इसके साथ ही आंखों के पीछे और गालों की हड्डियों में हल्का दर्द महसूस हो सकता है। यह दर्शाता है कि ठंडी हवा आपके श्वसन मार्ग में प्रवेश कर चुकी है।


ये भी पढ़ें- Study: स्वाद भी सेहत भी, आपकी सबसे पसंदीदा ये चीज दिल और लिवर दोनों के लिए है वरदान
How to avoid Winter Headaches and migraine due to cold exposure Check symptoms and tips to avoid
पाचन स्वास्थ्य की समस्याएं - फोटो : Freepik.com

गर्दन में जकड़न और पाचन में गड़बड़ी
ठंड लगने पर शरीर के जोड़ों और गर्दन की मांसपेशियों में अकड़न महसूस होने लगती है। ठंडी हवा के कारण नसों में खिंचाव आता है जो सिर दर्द को और बढ़ा देता है। इसके अलावा पेट में मरोड़ या पाचन का अचानक बिगड़ना भी ठंड लगने का एक लक्षण है। जब शरीर का तापमान गिरता है, तो मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे भूख कम लगना या पेट में भारीपन महसूस हो सकता है।

विज्ञापन
How to avoid Winter Headaches and migraine due to cold exposure Check symptoms and tips to avoid
तुलसी का काढ़ा - फोटो : freepik.com
बचाव के उपाय
ठंड से बचाव के लिए सबसे जरूरी है 'लेयरिंग' यानी कपड़ों की कई परतें पहनना। विशेष रूप से अपने सिर, कान और पैरों को हमेशा ढक कर रखें, क्योंकि शरीर की अधिकांश गर्मी इन्हीं हिस्सों से बाहर निकलती है। सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें और आहार में अदरक, लहसुन, गुड़ और गुनगुने पानी का सेवन बढ़ाएं। अगर सिर दर्द के साथ बुखार महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और गर्म सिंकाई का सहारा लें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed