{"_id":"6965ca118103fcdb51023f2f","slug":"makar-sankranti-2026-special-gud-mungfali-gajak-patti-recipe-in-hindi-to-try-at-home-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Makar Sankranti 2026: बाजार की गजक नहीं, इस मकर संक्रांति कुछ चीजों से तैयार करें मूंगफली और गुड़ की पट्टी","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Makar Sankranti 2026: बाजार की गजक नहीं, इस मकर संक्रांति कुछ चीजों से तैयार करें मूंगफली और गुड़ की पट्टी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:59 AM IST
सार
Makar Sankranti 2026: अगर आप तिल-गुड़ की गजक मकर संक्रांति के मौके पर नहीं खाना चाहते तो तैयार करें गुड़ और मूंगफली की पट्टी... यहां उसकी आसान रेसिपी आपको दी गई है।
विज्ञापन
इस मकर संक्रांति सिर्फ कुछ चीजों से तैयार करें मूंगफली और गुड़ की पट्टी
- फोटो : Adobe stock
Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति का त्योहार आते ही बाजारों से लेकर घरों में तिल, गुड़ और मूंगफली से बनी मिठाइयों की खुशबू फैलने लगती है। इस दिन तिल-गुड़ खाना शुभ माना जाता है, लेकिन अगर आप हर साल एक जैसी गजक खाकर बोर हो गए हैं या कुछ अलग और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो गुड़ और मूंगफली की पट्टी एक बेहतरीन विकल्प है।
Trending Videos
गुड़ और मूंगफली की पट्टी बनाने की आसान रेसिपी
- फोटो : Freepik.com
गुड़ और मूंगफली की पट्टी बनाने की आसान रेसिपी
- मूंगफली – 1 कप
- गुड़ – 1 कप
- घी – 1 छोटा चम्मच
विज्ञापन
विज्ञापन
गुड़ और मूंगफली की पट्टी बनाने की आसान रेसिपी
- फोटो : इंस्टाग्राम
विधि
- गुड़ और मूंगफली की पट्टी बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप मूंगफली को छीलकर धीमी आंच पर हल्का भून लें।
- इसके बाद एक कड़ाही में 1 छोटा चम्मच घी डालकर उसमें गुड़ डालें और धीमी आंच पर पिघलाएं।
गुड़ और मूंगफली की पट्टी बनाने की आसान रेसिपी
- फोटो : Adobe Stock
- गुड़ को लगातार हिलाते रहें ताकि वह जले नहीं और अच्छी तरह से पिघल जाए।
- जब गुड़ पूरी तरह पिघल जाए और एक तार जैसी चाशनी बन जाए, तब इसमें आधा चम्मच इलायची पाउडर डालें।
- अब इसमें भुनी हुई मूंगफली डालकर अच्छे से मिला लें, ताकि गुड़ और मूंगफली एक समान रूप से मिक्स हो जाए।
विज्ञापन
गुड़ और मूंगफली की पट्टी बनाने की आसान रेसिपी
- फोटो : instagram
- अब इस मिश्रण को पहले से घी लगी हुई थाली में डालें और बेलन की मदद से हल्का दबाकर बराबर फैला दें।
- ठंडा होने से पहले चाकू की मदद से मनचाहे आकार में टुकड़ों में काट लें।
- कुछ ही मिनटों में स्वादिष्ट, क्रंची और हेल्दी गुड़-मूंगफली की पट्टी तैयार हो जाएगी