Happy Bhai Dooj 2025 Wishes in hindi: आज भाई दूज है। बहनें आज भाई की लंबी आयु की कामना के साथ पूजा करती हैं और भाई उनके प्रति अपने स्नेह को तोहफे के रूप में व्यक्त करते हैं। बहन जब भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं तो ये उम्मीद करती हैं कि उनका भाई सुखी, स्वस्थ और सम्पन्न बने। वहीं भाई इस जिम्मेदारी के साथ उस तिलक को धारण करते हैं कि वह बहन की सुरक्षा करेंगे।
Happy Bhai Dooj 2025 Wishes in hindi: भाई दूज पर इन दिल को छूने वाले संदेश से करें रिश्तों में नई शुरुआत
Happy Bhai Dooj 2025 Wishes in hindi: आप आसानी से भाई दूज के शुभकामना संदेश को काॅपी करके अपने करीबियों को भेज सकते हैं या भाई दूज के वाॅलपेपर डाउनलोड करके व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए शेयर कर सकते हैं।


----------------
भाई तू मेरा गौरव है,
मेरा संबल, मेरा साहस है।
तेरे होने से जग सुहाना,
तेरी मुस्कान मेरा गहना।
भाई दूज पर बस इतनी दुआ
हर जनम तुझे भाई ही पाऊं।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

----------
न सोने की, न चांदी की है डोर,
भाई-बहन का रिश्ता है सबसे अनमोल।
हर भाई को मिले बहन का प्यार,
यही है भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
----------------

----------
बहन का स्नेह और भाई का मान,
इसी में बसता है परिवार का सम्मान।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
--------------

--------------
बहन के माथे का तिलक, भाई के जीवन का मान,
यही है भाई दूज की असली पहचान।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
----------------