International Mens Day 2025 Surprise Ideas: पुरुष दिवस अक्सर उतनी चर्चा नहीं पाता जितनी कि अन्य खास दिनों को मिलती है। लेकिन सच ये है कि पुरुष हर परिवार, हर रिश्ते और हर सफर में एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा रहता है, चाहे वह पिता हो, भाई, पति या पार्टनर हो।
Men's Day 2025: पुरुष दिवस पर पार्टनर को दें ऐसा सरप्राइज, जो जीत लें उनका दिल
International Mens Day 2025 Surprise Ideas: इस बार पुरुष दिवस पर आप कुछ छोटे लेकिन असरदार कदमों से अपने पार्टनर का दिन यादगार बना सकती हैं। इस पुरुष दिवस पर उन्हें यह एहसास दिलाना सबसे बड़ा उपहार है कि वे देखे, सुने और सराहे जाते हैं।
पुरुष दिवस पर पार्टनर के लिए बेस्ट सरप्राइज
पर्सनल डे प्लान करें
हर दिन दफ्तर, कामकाज या बिज़नेस के बीच वे खुद को वक्त नहीं दे पाते। पुरुष दिवस पर उनकी लाइफस्टाइल के मुताबिक पसंद की एक्टिविटीज़ का डे प्लान बनाएं जैसे, लंबी ड्राइव, पसंदीदा कैफे में ब्रंच, गेमिंग, मूवी मैराथन या बस घर पर रिलैक्स डे।
भावनाओं से जुड़ा पसंदीदा गिफ्ट
पार्टनर की जरूरत और रुचि देखें। परफ्यूम, स्मार्टवॉच, जूते, जैकेट, फिटनेस गियर, पेन या कोई गैजेट तोहफे में दे सकते हैं। इसके साथ एक छोटा सा हैंडरिटन नोट जैसे “मैं तुम पर गर्व करती हूं” या "आप मेरा सुकून हैं" गिफ्ट को दोगुना खास बना देगा।
पुरुष खुद पर कम खर्च करते हैं। इस बार उनकी स्किन-केयर और ग्रूमिंग के लिए एक हैंपर तैयार करें। इसमें फेस वॉश, बीयर्ड ऑयल, शावर जेल, परफ्यूम, ट्रैवल किट्स आदि को शामिल कर सकते हैं।
खास रोमांटिक डिनर नाइट
घर पर कैंडल लाइट डिनर प्लान करें जिसमें उनकी पसंद के पकवान, सॉफ्ट म्यूज़िक और एक छोटी-सी रोमांटिक सेटिंग रखें। ये सब उन्हें महसूस कराएगा कि यह दिन सिर्फ उनके नाम है।