Men's Day 2025 Budget Gift Ideas: पुरुष दिवस उन खास पुरुषों को सम्मान देने का अवसर है, जो हमारी जिंदगी में हमेशा मजबूती, जिम्मेदारी और प्यार का एहसास कराते हैं। चाहे वे पिता हों, भाई, पति, दोस्त या जीवन में कोई ऐसा इंसान, जो हमेशा बिना किसी अपेक्षा के हमारी मदद और देखभाल करता है। पुरुष दिवस के मौके पर हम उनके प्रति आभार व्यक्त कर सकते हैं।
{"_id":"69194e68ddcb690ad805378c","slug":"mens-day-2025-budget-gift-ideas-affordable-and-thoughtful-gifts-for-every-man-2025-11-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Men's Day 2025: पिता-पति, भाई या दोस्त...पुरुष दिवस पर अपनी जिंदगी के स्पेशल व्यक्ति को दें खास तोहफा","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Men's Day 2025: पिता-पति, भाई या दोस्त...पुरुष दिवस पर अपनी जिंदगी के स्पेशल व्यक्ति को दें खास तोहफा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:35 AM IST
सार
Men's Day 2025 Budget Gift Ideas: अपनी जिंदगी के खास पुरुषों को इस पुरुष दिवस के मौके पर खास तोहफा दें। आपका तोहफा उन्हें उनके स्पेशल होने का एहसास कराएगा।
विज्ञापन
पुरुष दिवस पर अपनी जिंदगी के स्पेशल व्यक्ति को दें खास तोहफा
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
- फोटो : Instagram
1. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
किसी को उसके खास होने का एहसास कराना चाहती हैं तो उनके लिए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट तैयार कराएं। इसके लिए उनके नाम वाला वॉलेट, कस्टमाइज मग, फोटो फ्रेम या पर्सनलाइज्ड पेन का सेट बेहतरीन विकल्प हैं। आप चाहें तो उनके लिए कस्टमाइज करके पिलो या बेडशीट भी तैयार करा सकती हैं।
किसी को उसके खास होने का एहसास कराना चाहती हैं तो उनके लिए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट तैयार कराएं। इसके लिए उनके नाम वाला वॉलेट, कस्टमाइज मग, फोटो फ्रेम या पर्सनलाइज्ड पेन का सेट बेहतरीन विकल्प हैं। आप चाहें तो उनके लिए कस्टमाइज करके पिलो या बेडशीट भी तैयार करा सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रूमिंग किट
- फोटो : Freepik
2. ग्रूमिंग किट
लड़कों के लिए ग्रीमिंग किट काफी अहम होती है। चाहे तो दाढ़ी रखते हों, या न रखते हों, उनके लिए स्किनकेयर सेट या शेविंग किट काफी सही तोहफा है। कुछ अलग देना चाहती हैं तो अपनी जिंदगी के खास पुरुष को स्किन केयर किट तोहफे में दें। क्योंकि स्किन केयर किट ज्यादातर पुरुषों के पास नहीं होती है।
लड़कों के लिए ग्रीमिंग किट काफी अहम होती है। चाहे तो दाढ़ी रखते हों, या न रखते हों, उनके लिए स्किनकेयर सेट या शेविंग किट काफी सही तोहफा है। कुछ अलग देना चाहती हैं तो अपनी जिंदगी के खास पुरुष को स्किन केयर किट तोहफे में दें। क्योंकि स्किन केयर किट ज्यादातर पुरुषों के पास नहीं होती है।
घड़ी
- फोटो : adobe stock
3. घड़ी
हर लड़के को घड़ी पहनना तो पसंद होता ही है। ऐसे में घड़ी एक ऐसा विकल्प है, जिसे आप सस्ते से लेकर हर बजट में खरीद सकती हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो सिंपल, क्लासिक वॉच भी तोहफे के लिए खरीद सकती हैं। घड़ी खरीदते समय आप जिसके लिए आप इसे खरीद रहे हैं, उसकी पसंद का खास ध्यान रखें।
हर लड़के को घड़ी पहनना तो पसंद होता ही है। ऐसे में घड़ी एक ऐसा विकल्प है, जिसे आप सस्ते से लेकर हर बजट में खरीद सकती हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो सिंपल, क्लासिक वॉच भी तोहफे के लिए खरीद सकती हैं। घड़ी खरीदते समय आप जिसके लिए आप इसे खरीद रहे हैं, उसकी पसंद का खास ध्यान रखें।
विज्ञापन
फिटनेस आइटम
- फोटो : Pebble Spark
4. फिटनेस आइटम
आजकल लोग अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में आप चाहें तो स्मार्ट बैंड, शूज़, जिम बैग या प्रोटीन शेकर भी तोहफे में दे सकती हैं। ये चीजें भी काफी सबी बजट में आ जाती हैं। जैसे कि उम्र में ज्यादा व्यक्ति के लिए स्मार्ट बैंड खरीद लें, ताकि वो अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकें और यंग व्यक्ति के लिए फिटनेस से संबंधी सामान लें।
आजकल लोग अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में आप चाहें तो स्मार्ट बैंड, शूज़, जिम बैग या प्रोटीन शेकर भी तोहफे में दे सकती हैं। ये चीजें भी काफी सबी बजट में आ जाती हैं। जैसे कि उम्र में ज्यादा व्यक्ति के लिए स्मार्ट बैंड खरीद लें, ताकि वो अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकें और यंग व्यक्ति के लिए फिटनेस से संबंधी सामान लें।