{"_id":"691afa1b5daec7dbc90cb50b","slug":"dm-satyendra-kumar-got-form-filled-by-105-year-old-voter-from-purvanchal-in-varanasi-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIR: पूर्वांचल की 105 साल की मतदाता का फॉर्म भरवाया, पूर्व सीएम पं. कमलापति त्रिपाठी की बहू हैं राधिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SIR: पूर्वांचल की 105 साल की मतदाता का फॉर्म भरवाया, पूर्व सीएम पं. कमलापति त्रिपाठी की बहू हैं राधिका
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 17 Nov 2025 04:04 PM IST
सार
Varanasi News: विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत वाराणसी में 105 साल की मतदाता का फॉर्म भरवाया गया। राधिका त्रिपाठी पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के बड़े भाई काशीपति त्रिपाठी के पुत्र शिवापति त्रिपाठी की पत्नी हैं।
विज्ञापन
डीएम ने पूर्वांचल की 105 साल की मतदाता का फॉर्म भरवाया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत डीएम सत्येंद्र कुमार रविवार को पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग मतदाता राधिका त्रिपाठी (105 वर्ष) निवासी मोहल्ला औरंगाबाद के घर पहुंचे। उन्हें गणना प्रपत्र दिया और भरने का तरीका बताया। इसके बाद भदैनी पहुंचे। यहां पद्मश्री शास्त्रीय गायक डॉ. राजेश्वर आचार्य से मिले और उन्हें गणना प्रपत्र दिया। डीएम ने राधिका त्रिपाठी से उनका स्वास्थ्य जाना।
Trending Videos
उन्हें बताया कि वह पूर्वांचल की सबसे बुजुर्ग मतदाता हैं। उन्हें एसआईआर के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डीएम पद्मश्री शास्त्रीय गायक डॉ. राजेश्वर आचार्य से उनके आवास पर मिले। उनका कुशलक्षेम पूछा और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद मौके पर आचार्य जी को गणना प्रपत्र दिया गया और प्रपत्र भरने के बारे में बताया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: काशी में घाटों पर लगेंगे गंगा आरती के स्कल्पचर, दशाश्वमेध प्लाजा के बाहर रखा गया
बता दें कि राधिका त्रिपाठी पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के बड़े भाई काशीपति त्रिपाठी के पुत्र शिवापति त्रिपाठी की पत्नी हैं। 1920 में बलिया के जापलीनगंज में जन्मीं राधिका का विवाह कमलापति त्रिपाठी के भतीजे से हुआ था। राधिका के पुत्र शैलेशपति त्रिपाठी ने बताया कि डीएम ने माताजी को एसआईआर के बारे में जानकारी दी।