सब्सक्राइब करें

Parenting Alert: बेटी को सिखा दिए मां दुर्गा के ये 5 गुण, तो डर और हार दोनों हो जाएंगे उससे दूर

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 19 Sep 2025 10:44 AM IST
सार

Teach Your Daughters These Qualities of Maa Durga: अगर आपके घर में भी बेटी है, तो उसे मां दुर्गा के गुण अवश्य सिखाएं। अगर मां दुर्गा के कुछ गुण भी उनके अंदर आ गए तो उनके लिए जीवन जीना काफी सरल हो जाएगा। 

विज्ञापन
Parenting Tips Teach Daughters These Qualities of Maa Durga to Face Struggles
बेटी को सिखा दिए मां दुर्गा के ये 5 गुण, तो डर और हार दोनों हो जाएंगे उससे दूर - फोटो : Adobe stock

Teach Your Daughters These Qualities of Maa Durga: मां दुर्गा सिर्फ एक देवी नहीं, बल्कि शक्ति, साहस और आत्म-विश्वास की मिसाल हैं। जब ये गुण बेटियों के अंदर समाहित होते हैं, तो वे जीवन की कठिनाइयों का सामना निडरता और समझदारी से कर पाती हैं। ये न केवल उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उनके निर्णय लेने की क्षमता और संघर्ष करने की ताकत भी बढ़ाता है।

loader


आज के समय में, जब दुनिया तेज़ी से बदल रही है और हर कदम पर चुनौतियां हैं, तब बेटियों को मां दुर्गा के गुणों से प्रेरित करना बेहद जरूरी हो जाता है। इस लेख में हम आपको मां दुर्गा के ऐसे गुणों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जो आपकी बेटी को आत्मनिर्भर, साहसी और सफल बनाने में मदद करेंगे। इन गुणों को अपनाकर वे हर परिस्थिति में खुद को मजबूत और सुरक्षित महसूस करेंगी।

Parenting Tips Teach Daughters These Qualities of Maa Durga to Face Struggles
डर से लड़ना और गलत के खिलाफ खड़े होना - फोटो : Adobe stock
1. डर से लड़ना और गलत के खिलाफ खड़े होना

अपनी बेटी को सिखाएं नहीं, सिखाएं ये ये गुण अवश्य सिखाएं। जैसे मां दुर्गा राक्षसों का संहार करने वाली देवी हैं, जो अन्याय के विरुद्ध साहस के साथ खड़ी होती हैं, ठीक वैसे ही अपनी बेटियों को सिखाएं कि चाहे स्कूल में बुली के खिलाफ आवाज उठानी हो या समाज की मानसिकता से लड़ना हो, गलत के खिलाफ वो बिना डरे खड़े हो सकती हैं। उन्हें समझाएं कि डटकर जवाब देना उनका हक है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Parenting Tips Teach Daughters These Qualities of Maa Durga to Face Struggles
खुद पर भरोसा रखना - फोटो : Adobe stock
2. खुद पर भरोसा रखना 

अपनी बेटी को सिखाएं कि जैसे मां दुर्गा के हर रूप में आत्म-विश्वास झलकता है, वैसे ही उन्हें भी आत्मविश्वास से भरपूर रहना है। बेटियों को यह सिखाना जरूरी है कि वे किसी से कम नहीं हैं। उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए,  चाहे वह पढ़ाई हो, करियर हो या रिश्ते। आत्म-विश्वास उन्हें कमजोर परिस्थितियों में भी टिके रहने की ताकत देता है।

 
Parenting Tips Teach Daughters These Qualities of Maa Durga to Face Struggles
निर्णय लेने की क्षमता - फोटो : Adobe stock
3. निर्णय लेने की क्षमता 

बिटिया रानी को माता रानी की कहानियां सुनाएं कि कैसे मां दुर्गा ने हर बार अपने निर्णयों से बुराई को हराया। उन्होंने हमेशा अपना फैसला खुद लिया है, जिसमें वो सफल भी साबित हुईं हैं। ऐसे में बेटियों को छोटी उम्र से ही सिखाएं कि वे खुद अपने लिए निर्णय लें। जैसे कि कौन से दोस्त चुनने हैं, किस करियर में जाना है, किससे बात करनी है, किससे दूरी बनानी है। इस बात का ध्यान रखें कि निर्णय लेने की आदत उन्हें आत्मनिर्भर और व्यावहारिक बनाती है। 

 
विज्ञापन
Parenting Tips Teach Daughters These Qualities of Maa Durga to Face Struggles
अपनी पहचान और सम्मान बनाए रखना - फोटो : Adobe stock
4.अपनी पहचान और सम्मान बनाए रखना

मां दुर्गा सिर्फ शक्ति की देवी नहीं हैं, वे स्त्री के स्वाभिमान का प्रतीक भी हैं। वे तब तक शांत रहती हैं जब तक उनका सम्मान बना रहता है, लेकिन अपमान होने पर वे रौद्र रूप भी लेती हैं। ऐसे ही अपनी बिटिया रानी को भी सिखाएं कि अपना आत्म-सम्मान बनाए रखें। कोई उन्हें नीचा दिखाए तो वो चुपचाप सहने के बजाय खुद के लिए खड़ी हों। *

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed