Relationship Tips: शादी के बाद करियर और रिश्ते के बीच संतुलन बनाना आज की जीवनशैली में सबसे जरूरी विषय है। वैसे तो पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही करियर और परिवार के बीच सामंजस्य बनाना होता है लेकिन महिलाओं के लिए यह अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में शादी के शुरुआती दिनों से ही बैलेंस बनाने की शुरुआत कर देनी चाहिए। चाहे दफ्तर हो या घर, संतुलन दोनों जगह दिखना चाहिए।
आज के दौर में हर विवाहित कपल करियर में आगे बढ़ना चाहता है, साथ ही रिश्ते को भी मजबूत रखना चाहता है। क्योंकि रिश्तों की खूबसूरती और करियर की मजबूती दोनों ही जीवन में खुशी और स्थिरता लाते हैं। समझदारी, संवाद, समय प्रबंधन और आपसी सहयोग से यह सामंजस्य बनाना आसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि शादी के बाद करियर और रिश्ते के बीच संतुलन कैसे बनाना है, ताकि न केवल रिश्ते खूबसूरत बनें बल्कि करियर भी ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सके।
2 of 6
रिश्ते और करियर में संतुलन के फायदे
- फोटो : istock
क्यों जरूरी है रिश्ते और करियर के बीच संतुलन?
शादी के बाद कई कपल्स करियर की जिम्मेदारियों में उलझ जाते हैं और रिश्ते पर कम ध्यान दे पाते हैं। वहीं, कुछ रिश्ते निभाने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि करियर की ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में संतुलन बनाना बेहद आवश्यक है।
रिश्ते और करियर में संतुलन के फायदे
अगर रिलेशनशिप और करियर, दोनों के बीच आपसी तालमेल हो तो जहां एक ओर रिश्ता मजबूत और भरोसेमंद बनता है तो वहीं करियर में तनाव कम होता है। दोनों का सही तरीके से साथ लेकर चलने वाले कपल के जीवन में खुशी और स्थिरता आती है। भविष्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। करियर के साथ रिश्तों को भी संभालना सीख गए तो काम में फोकस और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। साथ ही रिश्ते में तकरार कम होती है।
3 of 6
संवाद जरूरी
- फोटो : Adobe Stock
करियर और रिश्ते में संतुलन के लिए जरूरी टिप्स
संवाद जरूरी
अगर आप करियर बनाना चाहती हैं तो खुलकर अपने साथी से बात करें। आपके दफ्तर और काम के दबाव के बारे में पार्टनर को बताएं। मिलकर समय प्रबंधन करें ताकि दफ्तर और घर दोनों को समय दिया जा सके और साथी भी आपके समय के साथ तालमेल बिठा सके। एक दूसरे से अपनी भविष्य की योजनाएं भी साझा करें।
4 of 6
एक-दूसरे के करियर का सम्मान करें
- फोटो : Adobe
एक-दूसरे के करियर का सम्मान करें
करियर और परिवार के बीच तालमेल तब बनेगा तब लोग अपने पार्टनर के काम को समझेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे। साथी के करियर का सम्मान करें। दोनों मिलकर करियर में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करें। इससे परिवार संतुष्ट और काम व करियर का दबाव कम होता है।
5 of 6
समय प्रबंधन सीखें
- फोटो : Adobe
समय प्रबंधन सीखें
अक्सर समस्या तब आती है जब लोग करियर के लिए घर-परिवार को समय नहीं दे पाते या फिर परिवार की देखभाल के चक्कर में दफ्तर के काम को हल्के में लेने लगते हैं। ऐसा समय प्रबंधन सही न होने के कारण होता है। आपको दोनों को ही संभालना है तो दफ्तर और घर के लिए टाइमटेबल बनाएं। दफ्तर में घर के कामों, परिवार संग काॅल पर बिजी न रहें। वहीं घर पर जितना हो सके दफ्तर का काम ले जाने से बचें। वीकेंड पर रिश्ते और परिवार को समय देने के लिए रिजर्व करें।