सब्सक्राइब करें

Relationship Tips: नए कपल्स ध्यान दें! जानिए शादी के बाद परिवार और करियर के बीच तालमेल कैसे बनाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 18 Sep 2025 12:29 PM IST
सार

Career Vs Relationship: शादी के बाद करियर और रिश्ते का बैलेंस कैसे करें? जानें संवाद, समय प्रबंधन, आपसी सहयोग और पार्टनर सपोर्ट से दोनों को खूबसूरती से निभाने के आसान टिप्स।

विज्ञापन
Career Vs Relationship Tips How To Manage Family And Work Life Balance After Marriage
करियर और रिश्ते के बीच संतुलन कैसे बनाएं - फोटो : Adobe

Relationship Tips: शादी के बाद करियर और रिश्ते के बीच संतुलन बनाना आज की जीवनशैली में सबसे जरूरी विषय है। वैसे तो पुरुषों और महिलाओं दोनों को ही करियर और परिवार के बीच सामंजस्य बनाना होता है लेकिन महिलाओं के लिए यह अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में शादी के शुरुआती दिनों से ही बैलेंस बनाने की शुरुआत कर देनी चाहिए। चाहे दफ्तर हो या घर, संतुलन दोनों जगह दिखना चाहिए।

loader


आज के दौर में हर विवाहित कपल करियर में आगे बढ़ना चाहता है, साथ ही रिश्ते को भी मजबूत रखना चाहता है। क्योंकि रिश्तों की खूबसूरती और करियर की मजबूती दोनों ही जीवन में खुशी और स्थिरता लाते हैं। समझदारी, संवाद, समय प्रबंधन और आपसी सहयोग से यह सामंजस्य बनाना आसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि शादी के बाद करियर और रिश्ते के बीच संतुलन कैसे बनाना है, ताकि न केवल रिश्ते खूबसूरत बनें बल्कि करियर भी ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सके।

Career Vs Relationship Tips How To Manage Family And Work Life Balance After Marriage
रिश्ते और करियर में संतुलन के फायदे - फोटो : istock

क्यों जरूरी है रिश्ते और करियर के बीच संतुलन?

शादी के बाद कई कपल्स करियर की जिम्मेदारियों में उलझ जाते हैं और रिश्ते पर कम ध्यान दे पाते हैं। वहीं, कुछ रिश्ते निभाने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि करियर की ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में संतुलन बनाना बेहद आवश्यक है।


रिश्ते और करियर में संतुलन के फायदे

अगर रिलेशनशिप और करियर, दोनों के बीच आपसी तालमेल हो तो जहां एक ओर रिश्ता मजबूत और भरोसेमंद बनता है तो वहीं करियर में तनाव कम होता है। दोनों का सही तरीके से साथ लेकर चलने वाले कपल के जीवन में खुशी और स्थिरता आती है। भविष्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। करियर के साथ रिश्तों को भी संभालना सीख गए तो काम में फोकस और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। साथ ही रिश्ते में तकरार कम होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Career Vs Relationship Tips How To Manage Family And Work Life Balance After Marriage
संवाद जरूरी - फोटो : Adobe Stock

करियर और रिश्ते में संतुलन के लिए जरूरी टिप्स

संवाद जरूरी

अगर आप करियर बनाना चाहती हैं तो खुलकर अपने साथी से बात करें। आपके दफ्तर और काम के दबाव के बारे में पार्टनर को बताएं। मिलकर समय प्रबंधन करें ताकि दफ्तर और घर दोनों को समय दिया जा सके और साथी भी आपके समय के साथ तालमेल बिठा सके। एक दूसरे से अपनी भविष्य की योजनाएं भी साझा करें। 

Career Vs Relationship Tips How To Manage Family And Work Life Balance After Marriage
एक-दूसरे के करियर का सम्मान करें - फोटो : Adobe

एक-दूसरे के करियर का सम्मान करें

करियर और परिवार के बीच तालमेल तब बनेगा तब लोग अपने पार्टनर के काम को समझेंगे और उनका सपोर्ट करेंगे। साथी के करियर का सम्मान करें। दोनों मिलकर करियर में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करें। इससे परिवार संतुष्ट और काम व करियर का दबाव कम होता है।

विज्ञापन
Career Vs Relationship Tips How To Manage Family And Work Life Balance After Marriage
 समय प्रबंधन सीखें - फोटो : Adobe

 समय प्रबंधन सीखें

अक्सर समस्या तब आती है जब लोग करियर के लिए घर-परिवार को समय नहीं दे पाते या फिर परिवार की देखभाल के चक्कर में दफ्तर के काम को हल्के में लेने लगते हैं।  ऐसा समय प्रबंधन सही न होने के कारण होता है। आपको दोनों को ही संभालना है तो दफ्तर और घर के लिए टाइमटेबल बनाएं। दफ्तर में घर के कामों, परिवार संग काॅल पर बिजी न रहें। वहीं घर पर जितना हो सके दफ्तर का काम ले जाने से बचें। वीकेंड पर रिश्ते और परिवार को समय देने के लिए रिजर्व करें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed