{"_id":"68ccff7d5c5fb7f6e004df0a","slug":"bu-samarth-portal-leave-your-studies-admissions-are-still-incomplete-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीयू समर्थ पोर्टल: पढ़ाई छोड़ो... प्रवेश ही नहीं हो सके पूरे, नवप्रवेशितों का शिक्षण दो नवंबर तक होना है पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीयू समर्थ पोर्टल: पढ़ाई छोड़ो... प्रवेश ही नहीं हो सके पूरे, नवप्रवेशितों का शिक्षण दो नवंबर तक होना है पूरा
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
समर्थ पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से संबद्ध कॉलेजों में बमुश्किल 50 फीसदी प्रवेश होना है। वहीं, शासन से मिले शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार यूजी-पीजी के नवप्रवेशितों का शिक्षण कार्य दो नवंबर तक पूरा करना है।

बीयू, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुंदेलखंड विवि से संबद्ध कॉलेजों में अभी तक यूजी-पीजी प्रथम सेमेस्टर का पठन-पाठन शुरू नहीं हुआ है। इसकी वजह से पढ़ाई के लिए आने वाले विद्यार्थी कक्षाओं में तीन-चार घंटे इंतजार के बाद घर लौट रहे हैं। वहीं, कॉलेज के प्राचार्यों का कहना है कि जब तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, पठन-पाठन शुरू करना संभव नहीं है। यदि पढ़ाना शुरू करते हैं तो अब प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दिक्कत होगी।
बताते चलें कि बीयू कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। समर्थ पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से संबद्ध कॉलेजों में बमुश्किल 50 फीसदी प्रवेश होना है। वहीं, शासन से मिले शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार यूजी-पीजी के नवप्रवेशितों का शिक्षण कार्य दो नवंबर तक पूरा करना है। बिपिन बिहारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. टीके शर्मा का कहना है कि जब प्रवेश ही पूरे नहीं हुए हैं तो कैसे पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एक सिरे से पढ़ाई शुरू होगी। राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अनुभा श्रीवास्तव का कहना है कि तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है। आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका नायक का कहना है कि प्रवेश पूरे होने के बाद ही पढ़ाई शुरू होगी।
कुलसचिव राजबहादुर का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर हर सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को प्रमुख सचिव की मॉनीटरिंग में ऑनलाइन बैठक होती है। शासन के संज्ञान में है कि पठन-पाठन अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

बताते चलें कि बीयू कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। समर्थ पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से संबद्ध कॉलेजों में बमुश्किल 50 फीसदी प्रवेश होना है। वहीं, शासन से मिले शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार यूजी-पीजी के नवप्रवेशितों का शिक्षण कार्य दो नवंबर तक पूरा करना है। बिपिन बिहारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. टीके शर्मा का कहना है कि जब प्रवेश ही पूरे नहीं हुए हैं तो कैसे पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एक सिरे से पढ़ाई शुरू होगी। राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अनुभा श्रीवास्तव का कहना है कि तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है। आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका नायक का कहना है कि प्रवेश पूरे होने के बाद ही पढ़ाई शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलसचिव राजबहादुर का कहना है कि समर्थ पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर हर सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को प्रमुख सचिव की मॉनीटरिंग में ऑनलाइन बैठक होती है। शासन के संज्ञान में है कि पठन-पाठन अभी तक शुरू नहीं हुआ है।