{"_id":"68cd07707a3938e94a093637","slug":"lalitpur-bus-going-to-panna-chhatarpur-stolen-from-the-stand-found-in-a-roadside-mine-in-jhansi-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: स्टैंड से पन्ना-छतरपुर जाने वाली बस चोरी, झांसी में सड़क किनारे खदान में मिली, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: स्टैंड से पन्ना-छतरपुर जाने वाली बस चोरी, झांसी में सड़क किनारे खदान में मिली, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:04 PM IST
विज्ञापन
सार
झांसी पुलिस ने सूचना देकर बताया कि एक बस जनपद झांसी के थाना मोंठ अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अटरिया टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे खदान में लावारिस अवस्था में खड़ी हुई मिली है।

झांसी के मोंठ अन्तर्गत लावारिस अवस्था में खड़ी बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मोहल्ला घुसयाना स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर ललितपुर से मध्यप्रदेश के पन्ना छतरपुर जाने वाली बस रहस्यमयी ढंग से चोरी हो गई। बस झांसी के थाना मोंठ के पास अटरिया टोल प्लाजा के पास खड़ी मिली।
बृहस्पतिवार की शाम को पन्ना छतरपुर से आकर ललितपुर बस स्टैंड पर बस चालक महेतश चौरसिया ने खड़ी कर दी थी। शुक्रवार की सुबह बस चालक जब बस स्टैंड पर पहुंचा तो यहां बस नहीं मिली। परिचालक भी गायब था। आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बस स्टैंड से बस गायब होने की सूचना होने पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।
इस दौरान झांसी पुलिस ने सूचना देकर बताया कि एक बस जनपद झांसी के थाना मोंठ अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अटरिया टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे खदान में लावारिस अवस्था में खड़ी हुई मिली है। सूचना पर बस स्वामी और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे। वहीं पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं स्टैंड से बस गायब होने का रहस्य गहराता जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने कहा है कि पुलिस हर एक पहलू से गहनता से जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है।

बृहस्पतिवार की शाम को पन्ना छतरपुर से आकर ललितपुर बस स्टैंड पर बस चालक महेतश चौरसिया ने खड़ी कर दी थी। शुक्रवार की सुबह बस चालक जब बस स्टैंड पर पहुंचा तो यहां बस नहीं मिली। परिचालक भी गायब था। आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बस स्टैंड से बस गायब होने की सूचना होने पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान झांसी पुलिस ने सूचना देकर बताया कि एक बस जनपद झांसी के थाना मोंठ अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अटरिया टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे खदान में लावारिस अवस्था में खड़ी हुई मिली है। सूचना पर बस स्वामी और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए थे। वहीं पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं स्टैंड से बस गायब होने का रहस्य गहराता जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने कहा है कि पुलिस हर एक पहलू से गहनता से जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है।