सब्सक्राइब करें

Propose Day 2019: करने वाले हैं गर्लफ्रेंड को प्रपोज तो इन 10 बातों का जरूर रखिएगा ख्याल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: Prabudhh Jain Updated Fri, 08 Feb 2019 11:33 AM IST
विज्ञापन
Propose day 2019 before proposing you should take care of these things
propose day - फोटो : social media

वैलेंटाइन वीक के दौरान रोज डे के बाद शुक्रवार को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन कप्लस एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन वह अपने दिल के जज्बात को एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। अगर प्रपोज डे के दिन आपने भी अपनी ड्रीम गर्ल को प्रपोज करने का मन बना लिया है तो किसी तरह की जल्दबाजी ना करें, बल्कि उससे पहले कुछ खास तैयारियों के साथ ही कुछ और बातों का ध्यान भी रखें। आइए जानें गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें-



Trending Videos
Propose day 2019 before proposing you should take care of these things
Propose Day

- प्रपोज करने से पहले ये ध्यान रखें कि आप एक इंडियन गर्ल को प्रपोज करने जा रहे हैं, फिर चाहे वो कितनी ही मॉडर्न क्यों ना हो, दिल तो हिंदुस्तानी ही है। ऐसे में आप प्रपोजल के दौरान जल्दबाजी ना करें, बल्कि धैर्य से काम लें।
- प्रपोजल से पहले अपनी ड्रीम गर्ल की पसंद-नापसंद के बारे में भी जानें।
- यह भी सुनिश्चित कर लें कि वह किसी और के साथ बिजी ना हो या फिर वो किसी और को ना चाहती हो।

विज्ञापन
विज्ञापन
Propose day 2019 before proposing you should take care of these things
propose day - फोटो : social media

- रिश्ते समय के साथ ग्रो करते हैं तो ऐसे में आपको अपनी ड्रीम गर्ल को कहने की भी जरूरत नहीं है कि आप उसे प्यार करते हैं। आपकी बातें और व्यवहार के जरिए ही उन्हें समझने दें कि आप उसे प्यार करते हैं। लेकिन ये भी ध्यान रखें कि आपका रिलेशनशिप बिना आपके प्रपोजल के आगे नहीं बढ़ेंगा तो उन्हें बराबर हिंट देते रहें।
- आप अपनी पार्टनर को यह महसूस कराएं कि आप उसके और उसकी फैमिली के बारे में जानने के इच्छुक हैं और साथ ही आप अपने और अपने परिवार के बारे में भी अपनी पार्टनर को बताते रहें।
- आप अपनी पार्टनर को महसूस कराएं कि वो औरों से अलग कितनी स्पेशल हैं।

Propose day 2019 before proposing you should take care of these things
Propose Day

- पार्टनर के फ्रेंड्स के साथ दोस्ती बढ़ाएं और अपनी पार्टनर को अधिक से अधिक जानने की कोशिश करें।
- पार्टनर की फीलिंग्स को भी जानने की कोशिश करें और पार्टनर को प्रपोज करने से पहले अपनी फीलिंग्स को पब्लिक ना करें।
- जब भी आप अपनी पार्टनर को प्रपोज करें तो इसमें किसी तीसरे को शामिल ना करें। इससे आपकी इमेज पार्टनर के सामने खराब हो सकती है। इन सबके दौरान आप कॉन्फिडेंड भी रहें।

विज्ञापन
Propose day 2019 before proposing you should take care of these things
Propose Day

- ये आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है तो आप अपना ड्रेसअप भी ठीक तरह से करें।
- कुछ क्रिएटिव और अलग करने की कोशिश करें। ऐसा लगे कि इस तरह से पहले कभी किसी ने किसी को प्रपोज नहीं किया है।
- ध्यान रहें, आपकी क्रिएटिविटी और व्यवहार आपकी पार्टनर को आपके पास लाने में बहुत मदद करेगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed