वेलेंटाइन वीक दस्तक दे चुका है। लड़कों से लेकर लड़कियां अपनी अलग-अलग तैयारियों में जुटे हुए हैं। रोज डे के बाद अब टेंशन है प्रपोज डे की। आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे अपने पार्टनर को प्रपोज करके स्पेशल फील कराएं। इतना ही नहीं आज तो मुझे एक दिलचस्प बात जानने को मिली। वो यह कि पूरे भारत में लाखों युवा इंटरनेट पर यह जानकारी जुटाने में लगे हैं कि कैसे लड़की को प्रपोज किया जाए।
Propose Day 2019: इन दमदार तरीको से करें अपने प्यार का इजहार, फिल्मों में भी नहीं देखा होगा कभी ऐसा
यूट्यूब प्रपोजल
उन्हें प्रपोज करने का एक वीडियो तैयार करें। इस वीडियो में अपने दिल की सारी बातें अच्छे से रखो और इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट कर दो। इसके बाद एक सीरियस मेल लिख कर साथ में यह वीडियो भेजो। सोच कर ही अंदाजा लगा लीजिए, जब वह आपका यह वीडियो देखेंगी उनका कैसा रिएक्शन होगा। एक और बात ध्यान रखें वीडियो में अपनी बातें अच्छे से क्रिएटिव तरीके से रखें। आपका यह प्रपोजल आपकी प्रेमिका के दिल को छू लेगा।
अलार्म प्रपोजल
सबसे पहले एक ऑडियो रिकॉर्ड कर लें जिसमें आप बोल रहे हो, "वेक अप हर्षिता, अंकित लव यू"। अब आप किसी तरह से उनके फोन में यह ऑडियो ट्रांसफर कर दें और ऐसे टाइम पर इस ऑडियो के साथ अलार्म सैट कर दें। आप रात के दो बजे का अलार्म सैट कर सकते हैं क्योंकि यह ऐसा समय है जिस समय वो गहरी नींद में होंगी। आपकी पार्टनर यकीनन खुश हो जाएगी।
प्रपोज कर दिल जीतने के लिए यह तरीका भी आपकी काफी मदद कर सकता है। एक सफेद प्लेन टी शर्ट लें। उस पर आप दोनों की तस्वीर और आपके दिल की बात को प्रिंट करवाए। अब इस टी शर्ट को जैकेट के नीचे पहनकर अपने दफ्तर/कॉलेज के लिए घर से निकलें। रोजाना की तरह जहां जैसे आप लोग मिलते हो वहीं मिलें और उन्हें अकेले पाने की कोशिश करें। फिर एक प्यारी सी स्माइल के साथ अपनी जैकेट उतार उनके सामने खड़े हो जाएं।
केक, चॉकलेट या उनकी किसी पसंदीदा चीज में छिपाकर रिंग दें
आप अपनी प्रेमिका को केक या चॉकलेट में रिंग छिपाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही उसके रैपर उनके लिए प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हैं। आपका प्रपोज करने का तरीका और उस जगह को आपकी पार्टनर ताउम्र नहीं भूल पाएगी।