Best Places To Visit Near You For One Day: अगर आप इस रविवार घर पर बोर होने की बजाय कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ये सही मौका है थोड़ी सी ताजगी और एडवेंचर का। अभी जब मौसम भी थोड़ा ठंडा हो गया है तो आप अपने रविवार को खास बना सकते हैं। खासबात ये है कि अब एक दिन की छुट्टी को खास बनाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके आसपास ही ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ घूम सकते हैं।
{"_id":"690d7a8d1e9b4d44840c0675","slug":"best-places-to-visit-near-you-one-day-trip-plan-ek-din-ke-liye-in-jagahon-par-ghoomne-ka-banayein-plan-2025-11-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekend Getaways: रविवार को घर पर बोर होने की जरूरत नहीं! कम पैसे में घूम सकते हैं यहां....","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Weekend Getaways: रविवार को घर पर बोर होने की जरूरत नहीं! कम पैसे में घूम सकते हैं यहां....
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 07 Nov 2025 11:27 AM IST
सार
Best Places To Visit Near You For One Day: अगर आप इस रविवार को घर पर नहीं रहना चाहते, तो यहां कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जहां आप एक दिन के लिए घूमने जा सकते हैं।
विज्ञापन
एक दिन के लिए इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान
- फोटो : Adobe
Trending Videos
नजदीकी हिल स्टेशन
- फोटो : अमर उजाला
1. नजदीकी हिल स्टेशन
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां से कोई सा हिल स्टेशन सिर्फ 4 से 5 घंटे की दूरी पर स्थित है तो आप हिल स्टेशन जा सकते हैं। शनिवार की रात को निकलकर रविवार की सुबह हिल स्टेश पहुंच जाएं। दिन भर वहां एन्जॉय करके रविवार की रात वहां से वापस निकल आएं। सुबह आप अपने दफ्तर भी जा सकते हैं।
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां से कोई सा हिल स्टेशन सिर्फ 4 से 5 घंटे की दूरी पर स्थित है तो आप हिल स्टेशन जा सकते हैं। शनिवार की रात को निकलकर रविवार की सुबह हिल स्टेश पहुंच जाएं। दिन भर वहां एन्जॉय करके रविवार की रात वहां से वापस निकल आएं। सुबह आप अपने दफ्तर भी जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नजदीकी ऐतिहासिक स्थल
- फोटो : Adobe Stock
2. नजदीकी ऐतिहासिक स्थल
हर राज्य में कोई न कोई ऐसे स्थल अवश्य होते हैं, जिनका कनेक्शन इतिहास से होता है। जैसे कि आगरा का ताजमहल, दिल्ली का कुतुब मीनार, जयपुर का आमेर किला....ऐसे में आप इन्हीं जगहों पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इन जगहों पर एक दिन की शानदार ट्रिप का प्लान आसानी से किया जा सकता है। आप यहां अकेले भी जा सकते हैं।
हर राज्य में कोई न कोई ऐसे स्थल अवश्य होते हैं, जिनका कनेक्शन इतिहास से होता है। जैसे कि आगरा का ताजमहल, दिल्ली का कुतुब मीनार, जयपुर का आमेर किला....ऐसे में आप इन्हीं जगहों पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इन जगहों पर एक दिन की शानदार ट्रिप का प्लान आसानी से किया जा सकता है। आप यहां अकेले भी जा सकते हैं।
प्रकृति के बीच जाएं
3. प्रकृति के बीच जाएं
अगर आपके शहर में झील, नेचर पार्क या वॉटरफॉल है, तो इस मौसम में वहां से अच्छी जगह दिन बिताने के लिए हो नहीं सकती। आप किसी अन्य शहर भी जा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि वो आपके शहर से ज्यादा दूर न हो। कम दूरी वाली जगह पर जाकर आप अपने रविवार का पूरा आनंद ले सकते हैं। पिकनिक की तरह से जाना है तो परिवार के संग जाएं।
अगर आपके शहर में झील, नेचर पार्क या वॉटरफॉल है, तो इस मौसम में वहां से अच्छी जगह दिन बिताने के लिए हो नहीं सकती। आप किसी अन्य शहर भी जा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि वो आपके शहर से ज्यादा दूर न हो। कम दूरी वाली जगह पर जाकर आप अपने रविवार का पूरा आनंद ले सकते हैं। पिकनिक की तरह से जाना है तो परिवार के संग जाएं।
विज्ञापन
एडवेंचर स्पॉट्स
- फोटो : Adobe stock
4. एडवेंचर स्पॉट्स
कई जगहों ऐसी हैं जहां सिर्फ एक दिन में ट्रेकिंग, साइक्लिंग या बोटिंग जैसी एक्टिविटीज कराई जाती हैं। अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो ऐसी ही जगह पर जाने का प्लान कर लें, जहां एक दिन में ट्रेक करके वापस आ सके। हल्की ठंडी के मौसम में ठंडी जगह पर अगर आप एडवेंचर करने पहुंचेगे तो आपका रविवार शानदार बन जाएगा।
कई जगहों ऐसी हैं जहां सिर्फ एक दिन में ट्रेकिंग, साइक्लिंग या बोटिंग जैसी एक्टिविटीज कराई जाती हैं। अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो ऐसी ही जगह पर जाने का प्लान कर लें, जहां एक दिन में ट्रेक करके वापस आ सके। हल्की ठंडी के मौसम में ठंडी जगह पर अगर आप एडवेंचर करने पहुंचेगे तो आपका रविवार शानदार बन जाएगा।