सब्सक्राइब करें

Weekend Getaways: रविवार को घर पर बोर होने की जरूरत नहीं! कम पैसे में घूम सकते हैं यहां....

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 07 Nov 2025 11:27 AM IST
सार

Best Places To Visit Near You For One Day: अगर आप इस रविवार को घर पर नहीं रहना चाहते, तो यहां कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जहां आप एक दिन के लिए घूमने जा सकते हैं। 

विज्ञापन
Best Places to visit near you  one day trip plan Ek din ke liye in jagahon par ghoomne ka banayein plan
एक दिन के लिए इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान - फोटो : Adobe

Best Places To Visit Near You For One Day: अगर आप इस रविवार घर पर बोर होने की बजाय कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ये सही मौका है थोड़ी सी ताजगी और एडवेंचर का। अभी जब मौसम भी थोड़ा ठंडा हो गया है तो आप अपने रविवार को खास बना सकते हैं। खासबात ये है कि अब एक दिन की छुट्टी को खास बनाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके आसपास ही ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप परिवार या दोस्तों के साथ घूम सकते हैं।



चाहे आप नेचर लवर हों, ऐतिहासिक जगहें पसंद करते हों या बस एक शांत माहौल में दिन बिताना चाहते हों, हर मूड के लिए हर जिले में परफेक्ट डेस्टिनेशन मौजूद है। इस वीकेंड खुद को रिफ्रेश करने और रोजमर्रा की भागदौड़ से ब्रेक लेने के लिए इन जगहों का प्लान बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी शानदार जगहें जहां आप सिर्फ एक दिन में घूमकर ढेर सारी खूबसूरत यादें बना सकते हैं।

Trending Videos
Best Places to visit near you  one day trip plan Ek din ke liye in jagahon par ghoomne ka banayein plan
नजदीकी हिल स्टेशन - फोटो : अमर उजाला
1. नजदीकी हिल स्टेशन

अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां से कोई सा हिल स्टेशन सिर्फ 4 से 5 घंटे की दूरी पर स्थित है तो आप हिल स्टेशन जा सकते हैं। शनिवार की रात को निकलकर रविवार की सुबह हिल स्टेश पहुंच जाएं। दिन भर वहां एन्जॉय करके रविवार की रात वहां से वापस निकल आएं। सुबह आप अपने दफ्तर भी जा सकते हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Best Places to visit near you  one day trip plan Ek din ke liye in jagahon par ghoomne ka banayein plan
नजदीकी ऐतिहासिक स्थल - फोटो : Adobe Stock
2. नजदीकी ऐतिहासिक स्थल

हर राज्य में कोई न कोई ऐसे स्थल अवश्य होते हैं, जिनका कनेक्शन इतिहास से होता है। जैसे कि आगरा का ताजमहल, दिल्ली का कुतुब मीनार, जयपुर का आमेर किला....ऐसे में आप इन्हीं जगहों पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इन जगहों पर एक दिन की शानदार ट्रिप का प्लान आसानी से किया जा सकता है। आप यहां अकेले भी जा सकते हैं।

 
Best Places to visit near you  one day trip plan Ek din ke liye in jagahon par ghoomne ka banayein plan
प्रकृति के बीच जाएं
3. प्रकृति के बीच जाएं

अगर आपके शहर में झील, नेचर पार्क या वॉटरफॉल है, तो इस मौसम में वहां से अच्छी जगह दिन बिताने के लिए हो नहीं सकती। आप किसी अन्य शहर भी जा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि वो आपके शहर से ज्यादा दूर न हो। कम दूरी वाली जगह पर जाकर आप अपने रविवार का पूरा आनंद ले सकते हैं। पिकनिक की तरह से जाना है तो परिवार के संग जाएं। 

 
विज्ञापन
Best Places to visit near you  one day trip plan Ek din ke liye in jagahon par ghoomne ka banayein plan
एडवेंचर स्पॉट्स - फोटो : Adobe stock
4. एडवेंचर स्पॉट्स

कई जगहों ऐसी हैं जहां सिर्फ एक दिन में ट्रेकिंग, साइक्लिंग या बोटिंग जैसी एक्टिविटीज कराई जाती हैं। अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो ऐसी ही जगह पर जाने का प्लान कर लें, जहां एक दिन में ट्रेक करके वापस आ सके। हल्की ठंडी के मौसम में ठंडी जगह पर अगर आप एडवेंचर करने पहुंचेगे तो आपका रविवार शानदार बन जाएगा।   
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed