सब्सक्राइब करें

Best Time To Plan Trip: नवंबर या दिसंबर कब ट्रिप पर जाना रहेगा बेहतर?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 06 Nov 2025 01:18 PM IST
सार

Best Time To Plan Trip: अगर आप सर्दियों में ट्रिप की योजना बना रही हैं तो जानिए कि नवंबर-दिसंबर 2025 में कब -कब आपके पास अवसर है या कितने लाॅन्ग वीकेंड मिल रहे हैं। ये जानकर ट्रिप की प्लानिंग कब करना बेहतर होगा, ये तय करें।

विज्ञापन
November Or December Best Time To Plan Trip Holiday Travel Tips in Hindi
नवंबर या दिसंबर, कब घूमने जाएं - फोटो : Adobe

Best Time To Plan Trip: भारतीय कैलेंडर में नवंबर और दिसंबर का समय अक्सर बहुत प्यारा होता है। सर्दियां बढ़ने लगती हैं, मौसम ठंडा और सुहावना हो जाता है और साल के अंत में छुट्टियों की झड़ी लगने लगती है। हालांकि नवंबर या दिसंबर कौन सा महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट है, साथ ही किस महीने में सफर के लिए पर्याप्त छुट्टी व मौके मिल रहे हैं, इनके बारे में जान लेना भी बेहतर है। 


जैसे अगर आपका मकसद ठंडे मौसम में हिल-स्टेशन की ट्रिप या या ट्रेकिंग करना है, तो नंवबर बेहतर रहेगा। वहीं अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं तो दिसंबर में घूमने जा सकते हैं। दिसंबर में लंबी ट्रिप का मौका भी मिल सकता है। अगर आप सर्दियों में ट्रिप की योजना बना रही हैं तो जानिए कि नवंबर-दिसंबर 2025 में कब -कब आपके पास अवसर है या कितने लाॅन्ग वीकेंड मिल रहे हैं। ये जानकर ट्रिप की प्लानिंग कब करना बेहतर होगा, ये तय करें।
 
Trending Videos
November Or December Best Time To Plan Trip Holiday Travel Tips in Hindi
Jaipur - फोटो : amar ujala File

नवंबर में कब-कब है छुट्टी?

5 नवंबर को गुरु नानक जयंती है। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा है और एक दिन की छुट्टी मिल रही है. वहीं 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस है, जिसके कारण कुछ जगहों पर अवकाश मिल सकता है। 2 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 8 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है। 9 नवंबर को रविवार की छुट्टी है। 16  और 17 नवंबर को वीकेंड मिल जाएगा। 22 और 23 नवंबर को महीने का आखिरी शनिवार और रविवार है। 29 और 30 नवंबर को भी वीकेंड मिल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
November Or December Best Time To Plan Trip Holiday Travel Tips in Hindi
दिसंबर में कब-कब है छुट्टी? - फोटो : Freepik

दिसंबर में कब-कब है छुट्टी?

25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है। इसके बाद 26 दिसंबर को छुट्टी लेकर चार दिन का लंबा वीकेंड प्राप्त कर सकते हैं। 25 से 28 दिसंबर तक घूमने के लिए अच्छा मौका मिल सकात है। इस तरह 25-28 दिसंबर आपके लिए ट्रिप या छुट्टी के लिए एक शानदार समय बन सकता है।

November Or December Best Time To Plan Trip Holiday Travel Tips in Hindi
क्रिसमस - फोटो : Adobe Stock

नवंबर बनाम दिसंबर, ट्रिप के लिए बेहतर कौन सा महीना है?


नवंबर की अच्छी बात

इस महीने ठंड की अच्छी शुरुआत की होती है, लेकिन बहुत ज़्यादा ठंड नहीं होती। ट्रैकिंग और हिल स्टेशन्स की सैर के लिए यह महीना बेहतर है। गुरु नानक जयंती का दिन लॉन्ग-वीकेंड बनाने में मददगार हो सकता है, अगर आप 4 या 6 नवंबर को छुट्टी लें। नवंबर में ट्रैवल क्राउड भी दिसंबर से थोड़ा कम हो सकता है। हालांकि यह जगह और डेस्टिनेशन पर निर्भर करता है।

दिसंबर की खास बात

क्रिसमस में लम्बा वीकेंड मिल रहा है जो 4-दिन का ब्रेक देगा। यह ट्रिप के लिए बहुत बड़ा मौका है। दिसंबर की शुरुआत में ट्रिप की योजना बनाई जाए तो नए साल से पहले का समय बेहद उपयोगी है। इस महीने सर्दियों की चिल और हिल स्टेशनों की बर्फबारी इस समय चरम पर हो सकती है। रोमांच पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed