सब्सक्राइब करें

Honeymoon Destinations India: भीड़ से काफी दूर हैं ये रोमांटिक जगहें...जहां मिलेगी शांति और सुकून

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Thu, 15 Jan 2026 10:54 AM IST
सार

Offbeat Honeymoon Destinations In India: अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं शांति में समय व्यतीत करना चाहते हैं तो यहां उसके लिए कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं।

विज्ञापन
offbeat honeymoon destinations In budget in india
नई शादी हुई है तो पार्टनर को ऐसी जगह घूमाने ले जाएं... जहां भीड़ की जगह मिलेगी शांति और प्राइवेसी - फोटो : Adobe stock

Honeymoon Destinations India: नई-नई शादी के बाद हर कपल चाहता है कि वो अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल शांति और सुकून के माहौल में बिताए। ऐसे में आपको भीड़-भाड़ वाली हनीमून डेस्टिनेशन की बजाय ऐसी जगह का चयन करना चाहिए, जहां प्रकृति के बीच प्राइवेसी मिले और एक-दूसरे को समझने का पूरा वक्त हो।



इसी वजह से आजकल कपल्स ट्रेंड से हटकर ऑफबीट और शांत जगहों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जहां शोर-शराबे से दूर सुकून भरे पल बिताए जा सकें। पहाड़ों की वादियां हों या समुद्र किनारे बसे शांत द्वीप, ऐसी जगहें न सिर्फ रोमांटिक होती हैं बल्कि तनाव से भी राहत देती हैं।

अगर आपकी भी नई शादी हुई है और आप अपने पार्टनर के साथ यादगार सफर पर जाना चाहते हैं, तो इन शांत और प्राइवेट जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें।

Trending Videos
offbeat honeymoon destinations In budget in india
तवांग, अरुणाचल प्रदेश - फोटो : instagram
 तवांग, अरुणाचल प्रदेश
 
  • तवांग उन कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जो भीड़-भाड़ से दूर शांति और सुकून चाहते हैं। 
  • बर्फ से ढके पहाड़, खूबसूरत झीलें और प्रसिद्ध तवांग मठ यहां के मुख्य आकर्षण हैं। 
  • यहां का शांत वातावरण कपल्स को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देता है। 
  • सुबह की ठंडी हवा और पहाड़ों के बीच टहलना रिश्ते को और भी खास बना देता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
offbeat honeymoon destinations In budget in india
लक्षद्वीप - फोटो : Adobe stock
 लक्षद्वीप
 
  • लक्षद्वीप अपनी साफ नीली समुद्री लहरों और प्राइवेट बीच के लिए जाना जाता है।
  •  यहां पर्यटकों की संख्या सीमित होती है, जिससे कपल्स को भरपूर प्राइवेसी मिलती है। 
  • समुद्र किनारे सनसेट, स्कूबा डाइविंग और शांत रिसॉर्ट्स इसे परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं।

 
offbeat honeymoon destinations In budget in india
चोपता, उत्तराखंड - फोटो : instagram
 चोपता, उत्तराखंड
 
  • चोपता को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहा जाता है और ये जगह नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। 
  • हरियाली, बर्फ से ढकी चोटियां और शांत माहौल इसे रोमांटिक बनाते हैं। 
  • यहां ट्रेकिंग के साथ-साथ कपल्स प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिता सकते हैं।

 
विज्ञापन
offbeat honeymoon destinations In budget in india
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश - फोटो : instagram
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश
 
  • स्पीति वैली उन कपल्स के लिए बेहतरीन है, जो एडवेंचर के साथ शांति भी चाहते हैं।
  •  यहां की खुली वादियां, तारों से भरा आसमान और शांत गांव रोमांटिक अनुभव देते हैं। 
  • यहां बिताया गया समय जिंदगीभर की याद बन जाता है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed