सब्सक्राइब करें

Lakshadweep Travel Plan: लक्षद्वीप जाने के लिए कुल खर्च कितना आएगा ? एक क्लिक में जानें सबकुछ

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 14 Jan 2026 11:11 AM IST
सार

Lakshadweep Tour Package: अगर आप बीच पर जाना चाहते हैं लेकिन गोवा समझ नहीं आता है तो यहां हम आपको लक्षद्वीप का पूरा प्लान बताएंगे।

विज्ञापन
offbeat travel places in india lakshadweep travel Plan in budget full details in hindi
लक्षद्वीप जाने के लिए कुल खर्च कितना आएगा ? एक क्लिक में जानें सबकुछ - फोटो : Adobe stock

Lakshadweep Tour Package: अगर आप रोजमर्रा की भागदौड़, भीड़-भाड़ और शोरगुल से दूर कहीं सुकून भरी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो लक्षद्वीप से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो। अरब सागर के बीच बसा लक्षद्वीप भारत का सबसे खूबसूरत और शांत द्वीप समूह माना जाता है। यहां के सफेद रेतीले समुद्र तट, नीला-हरा साफ पानी और खुला आसमान किसी भी यात्री को पहली नजर में आकर्षित कर लेते हैं।



लक्षद्वीप उन लोगों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जो प्रकृति के करीब रहकर छुट्टियां बिताना चाहते हैं। यहां न तो बड़े शहरों जैसी भीड़ है और न ही शोर-शराबा, बल्कि हर तरफ शांति और प्राकृतिक सुंदरता का एहसास होता है। चाहे आप कपल हों, फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हों या सोलो ट्रिप पर जाना चाहते हों, लक्षद्वीप हर तरह के ट्रैवलर्स के लिए यादगार अनुभव देता है।

Trending Videos
offbeat travel places in india lakshadweep travel Plan in budget full details in hindi
लक्षद्वीप कैसे पहुंचें ? - फोटो : Adobe Stock
 
  लक्षद्वीप कैसे पहुंचें ?
 
  • लक्षद्वीप पहुंचने के लिए एकमात्र एयरपोर्ट अगत्ती द्वीप पर स्थित है।
  • कोच्चि (केरल) से अगत्ती के लिए नियमित फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। 
  • कोच्चि से अगत्ती की फ्लाइट का समय लगभग 1.5 से 2 घंटे का होता है। 
  • अगत्ती पहुंचने के बाद अन्य द्वीपों तक नाव या स्पीड बोट के जरिए जाया जाता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
offbeat travel places in india lakshadweep travel Plan in budget full details in hindi
लक्षद्वीप में रुकने का खर्च कितना आएगा ? - फोटो : Adobe Stock
लक्षद्वीप में रुकने का खर्च कितना आएगा ?
 
  • लक्षद्वीप में ज्यादातर सरकारी और सीमित निजी रिसॉर्ट्स हैं। 
  • अगर आप सरकारी गेस्ट हाउस या बजट रिसॉर्ट में रुकते हैं तो आपको लगभग 4,000 से 6,000 रुपये प्रति रात खर्च करने पड़ेंगे। 
  •  मिड-रेंज रिसॉर्ट के लिए आपको लगभग 7,000 से 10,000 रुपये प्रति रात खर्च करने होंगे। 
  • यहां कई प्रीमियम बीच रिसॉर्ट भी हैं, जिनका किराया 12,000 से 18,000 रुपये प्रति रात तक हो सकता है।

 
offbeat travel places in india lakshadweep travel Plan in budget full details in hindi
लक्षद्वीप में खाने-पीने का खर्च कितना आएगा ? - फोटो : Adobe Stock
लक्षद्वीप में खाने-पीने का खर्च कितना आएगा ?
 
  • लक्षद्वीप में स्थानीय भोजन ज्यादातर सीफूड आधारित होता है, लेकिन वेजिटेरियन विकल्प भी मिल जाते हैं।
  • वैसे ज्यादातर होटल्स अपने पैकेज में खाना उपलब्ध कराते हैं।
  • अगर खाना पैकेज में शामिल नहीं है तो प्रति दिन खाने-पीने का खर्च लगभग 800 से 1,500 रुपये तक हो सकता है।
विज्ञापन
offbeat travel places in india lakshadweep travel Plan in budget full details in hindi
लक्षद्वीप में घूमने और एक्टिविटीज का खर्च कितना आएगा ?
लक्षद्वीप में घूमने और एक्टिविटीज का खर्च कितना आएगा ?
 
  •  स्कूबा डाइविंग के लिए लगभग 3,500 से 6,000 रुपये
  • स्नॉर्कलिंग के लिए लगभग 1,000 से 2,000 रुपये
  • बोट राइड और आइलैंड होपिंग के लिए 1,500 से 3,000 रुपये

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed