Makar Sankranti Wishes 2026: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है जो कि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, नए साल का पहला पर्व मना जाता है। मकर संक्रांति 14/15 जनवरी 2026 को मनाई जा रही है, जो कि तिथि से सूर्य के उत्तरायण पर मनाई जाती है। जब सूर्य उत्तरायण होता है, तो अंधकार से प्रकाश की ओर, ठंड से ऊष्मा की ओर और निराशा से उम्मीद की ओर यात्रा शुरू होती है। यह पर्व हमें पूजा, दान पुण्य की शक्ति का अहसास कराता है।
Makar Sankranti Wishes in Hindi: तिल-गुड़ से पहले भेजें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, खास हैं ये संदेश
Makar Sankranti Wishes 2026: इस मकर संक्रांति के मौके पर अपने करीबियों और प्रियजनों को गुड़-तिल जैसी मीठे मीठे संदेश भेजकर शुभकामनाएं दें। यहां मकर संक्रांति के वाॅलपेपर, शायरी और स्टेट्स के लिए आकर्षक तस्वीरें दी जा रही है।
--------------------------------
तन में मस्ती, मन में उमंग
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
-------------------------------
--------------------------------
इस वर्ष की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल-लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची
इसी कामना के साथ।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
----------------------------
-----------------------------------
ऊंची पतंग और खुला आकाश
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
--------------------
---------------------------
उड़ी जो पतंग तो खिल गया दिल
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
-----------------------------