Lakshadweep Tour Package: अगर आप रोजमर्रा की भागदौड़, भीड़-भाड़ और शोरगुल से दूर कहीं सुकून भरी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो लक्षद्वीप से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो। अरब सागर के बीच बसा लक्षद्वीप भारत का सबसे खूबसूरत और शांत द्वीप समूह माना जाता है। यहां के सफेद रेतीले समुद्र तट, नीला-हरा साफ पानी और खुला आसमान किसी भी यात्री को पहली नजर में आकर्षित कर लेते हैं।
{"_id":"69672010d639c105d00c834e","slug":"offbeat-travel-places-in-india-lakshadweep-travel-plan-in-budget-full-details-in-hindi-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lakshadweep Travel Plan: लक्षद्वीप जाने के लिए कुल खर्च कितना आएगा ? एक क्लिक में जानें सबकुछ","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Lakshadweep Travel Plan: लक्षद्वीप जाने के लिए कुल खर्च कितना आएगा ? एक क्लिक में जानें सबकुछ
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:11 AM IST
सार
Lakshadweep Tour Package: अगर आप बीच पर जाना चाहते हैं लेकिन गोवा समझ नहीं आता है तो यहां हम आपको लक्षद्वीप का पूरा प्लान बताएंगे।
विज्ञापन
लक्षद्वीप जाने के लिए कुल खर्च कितना आएगा ? एक क्लिक में जानें सबकुछ
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
लक्षद्वीप कैसे पहुंचें ?
- फोटो : Adobe Stock
लक्षद्वीप कैसे पहुंचें ?
- लक्षद्वीप पहुंचने के लिए एकमात्र एयरपोर्ट अगत्ती द्वीप पर स्थित है।
- कोच्चि (केरल) से अगत्ती के लिए नियमित फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।
- कोच्चि से अगत्ती की फ्लाइट का समय लगभग 1.5 से 2 घंटे का होता है।
- अगत्ती पहुंचने के बाद अन्य द्वीपों तक नाव या स्पीड बोट के जरिए जाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्षद्वीप में रुकने का खर्च कितना आएगा ?
- फोटो : Adobe Stock
लक्षद्वीप में रुकने का खर्च कितना आएगा ?
- लक्षद्वीप में ज्यादातर सरकारी और सीमित निजी रिसॉर्ट्स हैं।
- अगर आप सरकारी गेस्ट हाउस या बजट रिसॉर्ट में रुकते हैं तो आपको लगभग 4,000 से 6,000 रुपये प्रति रात खर्च करने पड़ेंगे।
- मिड-रेंज रिसॉर्ट के लिए आपको लगभग 7,000 से 10,000 रुपये प्रति रात खर्च करने होंगे।
- यहां कई प्रीमियम बीच रिसॉर्ट भी हैं, जिनका किराया 12,000 से 18,000 रुपये प्रति रात तक हो सकता है।
लक्षद्वीप में खाने-पीने का खर्च कितना आएगा ?
- फोटो : Adobe Stock
लक्षद्वीप में खाने-पीने का खर्च कितना आएगा ?
- लक्षद्वीप में स्थानीय भोजन ज्यादातर सीफूड आधारित होता है, लेकिन वेजिटेरियन विकल्प भी मिल जाते हैं।
- वैसे ज्यादातर होटल्स अपने पैकेज में खाना उपलब्ध कराते हैं।
- अगर खाना पैकेज में शामिल नहीं है तो प्रति दिन खाने-पीने का खर्च लगभग 800 से 1,500 रुपये तक हो सकता है।
विज्ञापन
लक्षद्वीप में घूमने और एक्टिविटीज का खर्च कितना आएगा ?
लक्षद्वीप में घूमने और एक्टिविटीज का खर्च कितना आएगा ?
- स्कूबा डाइविंग के लिए लगभग 3,500 से 6,000 रुपये
- स्नॉर्कलिंग के लिए लगभग 1,000 से 2,000 रुपये
- बोट राइड और आइलैंड होपिंग के लिए 1,500 से 3,000 रुपये