राजस्थान के सीकर जिले में मकर संक्रांति के मौके पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मथुरा से खाटू दर्शन करने जा रही कार एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
रींगस थाना इलाके में हुई घटना
घटना सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में हुई। मथुरा निवासी रिंकू सैनी, जो वहां रेस्टोरेंट चलाते हैं, ड्राइवर दुर्गेश और उनके साथ कर्मचारी अमित, साथी केवल, अजय और विनोद खाटू में मकर संक्रांति के पर्व पर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान रींगस से खाटू जाने वाली सड़क पर कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में रिंकू सैनी और अमित की मौके पर ही मौत हो गई।
झपकी लगने से बताया हादसे का कारण
ASI सावंताराम ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर दुर्गेश चला रहा था। रात के समय लगातार ड्राइविंग करने के कारण उसे झपकी लग गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर पुष्कर सरोवर में आस्था का महासंगम, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल केवल, अजय, विनोद और दुर्गेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दुर्गेश की हालत को छोड़कर अन्य तीन की स्थिति गंभीर है। मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को थाने में खड़ा कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।