{"_id":"66e517e2bce881d2e7065d3b","slug":"effective-yoga-poses-for-depression-and-anxiety-yoga-steps-in-hindi-2024-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yoga For Depression: अवसाद से बचने के लिए रोजाना करें इन योगासनों का अभ्यास, आपको खुद करना होगा प्रयास","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
Yoga For Depression: अवसाद से बचने के लिए रोजाना करें इन योगासनों का अभ्यास, आपको खुद करना होगा प्रयास
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Sat, 14 Sep 2024 12:09 PM IST
सार
नियमित योग अभ्यास के साथ, आप मानसिक संतुलन प्राप्त कर सकते हैं और अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं। इसके साथ ही, स्वस्थ खानपान और संतुलित जीवनशैली अपनाकर भी मानसिक शांति प्राप्त की जा सकती है। यहां कुछ योगासन बताए जा रहे हैं जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
Stress, Depression, Sad
- फोटो : istock
Link Copied
Yoga Poses For Depression And Anxiety: बिगड़ती जीवनशैली और निष्क्रियता के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। आज की व्यस्त जीवनशैली में अवसाद और तनाव एक सामान्य समस्या बन गई है। सही समय पर अगर मानसिक विकारों और तनाव की स्थिति में सुधार न लाया जाए तो वह गंभीर रोग का कारक बन सकती है।
मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली, पौष्टिक खानपान, शारीरिक सक्रियता जरूरी है। इसके साथ ही योग व ध्यान मुद्रा से भी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए योग एक प्रभावी और प्राकृतिक उपाय है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन को भी बनाए रखता है। यहां कुछ ऐसे योगासन और प्राणायाम दिए गए हैं, जो अवसाद और तनाव से बचाव में सहायक हो सकते हैं।
अवसाद और तनाव को नियंत्रित करने के लिए योग एक अद्भुत उपाय है। नियमित योग अभ्यास के साथ, आप मानसिक संतुलन प्राप्त कर सकते हैं और अवसाद जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं। इसके साथ ही, स्वस्थ खानपान और संतुलित जीवनशैली अपनाकर भी मानसिक शांति प्राप्त की जा सकती है। यहां कुछ योगासन बताए जा रहे हैं जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
शवासन
- फोटो : Istock
शवासन (Corpse Pose)
शवासन का अभ्यास पूरी तरह से शरीर और मस्तिष्क को शांति व आराम प्रदान करता है। इस आसन के अभ्यासन से तनाव और चिंता कम होती है और मस्तिष्क शांत रहता है। शवासन करने के लिए पीठ के बल लेटकर, हाथों को शरीर के किनारे पर ढीला छोड़ दें और गहरी सांस लें। 5-10 मिनट तक इस अवस्था में रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
बालासन
- फोटो : istock
बालासन (Child Pose)
बालासन का अभ्यास तनाव और अवसाद कम करने में सहायक है। इस आसन से मस्तिष्क को शांति और आराम मिलता है। वज्रासन की स्थिति में बैठकर आगे की ओर झुकें। अपने माथे को जमीन पर टिकाएं। इस स्थिति में 2-5 मिनट तक रहें।
4 of 5
अधोमुख श्वानासन
- फोटो : Amar Ujala
अधोमुख श्वानासन (Downward Facing Dog Pose)
मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए अधोमुख श्वानासन का अभ्यास कर सकते हैं। यह आसन शरीर के रक्त संचार में सुधार करता है और दिमाग को ऑक्सीजन प्रदान करता है, जिससे तनाव और अवसाद कम होता है। इस आसन के अभ्यास से हाथों और पैरों के बल जमीन पर झुकें, कूल्हों को ऊपर उठाएं और सिर को नीचे रखें। इसे कुछ मिनटों तक बनाए रखें।
विज्ञापन
5 of 5
sleep, Stress
- फोटो : istock
नोट: यह लेख योग गुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।