सब्सक्राइब करें

नकारात्मकता दूर करने के लिए करें सुदर्शन क्रिया, मिटेगी थकान, दूर होगी निराशा

डॉ. निशा मणिकंठन, श्री श्री आयुर्वेद की निदेशक Updated Wed, 20 Jun 2018 05:55 PM IST
विज्ञापन
Sudarshan Kriya Yoga beats chronic fatigue syndrome
sudarshan kriya
शरीर में सबसे महत्वपूर्ण नसों में से एक होने के नाते वेगस तंत्रिका सीधे मस्तिष्क से उत्पन्न होती है और सभी प्रमुख अंगों तक पहुंचती है। हाल ही में चिकित्सकों ने पेसमेकरों के साथ वेगस तंत्रिका को उत्तेजित करके कई रोगों का इलाज करना शुरू कर दिया है। हालांकि, योग से तंत्रिका को उत्तेजित करने के लिए सबसे प्रभावी श्वास तकनीक में से एक है, सुदर्शन क्रिया। इस क्रिया को अल्जाइमर्स और डिमेंशिया के छह प्रमुख जोखिम कारकों में से पांच को कम करने के लिए उपयोगी पाया गया है।
Sudarshan Kriya Yoga beats chronic fatigue syndrome
sudarshan kriya
वेगस तंत्रिका, तंत्रिका तंतुओं का एक गुच्छा है, जो मस्तिष्क से उदर तक निकलती है। यह मस्तिष्क, पेट, हृदय, यकृत, अग्न्याशय, गुर्दा, प्लीहा, फेफड़े और सभी अनैच्छिक शारीरिक प्रक्रियाओं के संचलन को नियंत्रित करती है। जब वेगस तंत्रिका अपनी क्षमता का सबसे उत्तम प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं होती है, तो शरीर और दिमाग कई तरह के रोगों के लिए अतिसंवेदनशील हो जाते हैं जैसे अवसाद, पाचन विकार, गुर्दे की खराबी, रक्त ग्लूकोज में असंतुलन और यहां तक कि बांझपन भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sudarshan Kriya Yoga beats chronic fatigue syndrome
sudarshan kriya
वेगल टोन वेगस तंत्रिका की गतिविधि का स्तर है। जब वेगस तंत्रिका बेहतर काम नहीं कर रही हो, तो वेगल टोन को कम माना जाता है। डॉक्टरों ने पेसमेकर के इलेक्ट्रिक आवेगों के साथ वेगस तंत्रिका को उत्तेजित करना शुरू कर दिया है। हालांकि, वेगस तंत्रिका को उत्तेजित करने के प्राकृतिक तरीके भी हैं।
Sudarshan Kriya Yoga beats chronic fatigue syndrome
sudarshan kriya
डॉक्टरों ने कई अध्ययन प्रकाशित किए हैं, जो वेगस तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करने में गहरी डायाफ्रामिक श्वास तकनीक की एक महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत देते हैं। ये तकनीक जो भारत से उत्पन्न हुई हैं, वे अब पश्चिमी दुनिया में भी स्वीकार किए जाते हैं। अनुसंधान में पाया गया है कि सुदर्शन क्रिया (योग की शक्तिशाली श्वास तकनीक) का अभ्यास वेगस तंत्रिका पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है। सुदर्शन क्रिया के नियमित अभ्यास और इसके अध्ययन से पाया गया है कि प्रतिभागियों के 67 फीसदी से अधिक अवसाद दूर हुए, 56 फीसदी में कोलेस्ट्रोल की कमी व 71 फीसदी की चिंता में कमी पाई गई है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed