सब्सक्राइब करें

आज का योग: मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं होंगी दूर, बस इन योगासनों को बना लें दिनचर्या का हिस्सा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Fri, 29 Oct 2021 11:50 AM IST
विज्ञापन
which yoga is best for mental health
मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं - फोटो : iStock

मौजूदा समय में बढ़ती सामाजिक अनिश्चितता और खराब जीवनशैली के कारण मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा पहले की अपेक्षा बहुत अधिक बढ़ गया है। यही कारण है कि कम उम्र में ही अब लोग तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इन समस्याओं का असर हमारे मानसिक और शारीरिक, दोनों ही तरह के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। तनाव और अवसाद जैसी स्थितियां जीवन के गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं। 



स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह की दिक्कतों से बचने के लिए दवाइयों से पहले अन्य विकल्पों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। योग का नियमित अभ्यास, इसमें काफी फायदेमंद हो सकता है।  नियमित रूप से योग का अभ्यास तनाव-अवसाद को कम करने के साथ मानसिक शांति प्राप्त करने में लाभदायक हो सकता है। आइए आगे की स्लाइडों में ऐसे ही कुछ योगासनों के बारे में जानते हैं। 

which yoga is best for mental health
प्राणायाम है विशेष लाभदायक - फोटो : iStock

प्राणायाम के लाभ
मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करने में श्वास पर नियंत्रण वाले प्राणायाम के अभ्यास विशेष लाभप्रद हो सकते हैं। प्राणायाम का अभ्यास शरीर में ऑक्सीजन के संचार को बढ़ाने के साथ रक्तचाप को ठीक रखने में मदद करते हैं, जिससे तनाव-अवसाद की गंभीरता को कम किया जा सकता है। मस्तिष्क के कार्यों को ठीक रखने और शांति प्रदान करने के लिए प्राणायाम का अभ्यास सबसे लाभप्रद विकल्प माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
which yoga is best for mental health
मेडिटेशन का अभ्यास - फोटो : Pixabay

ध्यान लगाएं
मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं को कम करने के लिए ध्यान मुद्रा या मेडिटेशन का अभ्यास करना फायदेमंद हो सकता है। मन से नकारात्मक विचारों को खत्म करने के साथ सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने में मेडिटेशन करना लाभदायक हो सकता है। शुरुआत में ध्यान लगाना कठिन हो सकता है, हालांकि समय के साथ इसकी अवधि को बढ़ाकर अधिकतम लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

which yoga is best for mental health
योग करने के फायदे - फोटो : Istock
कई अन्य योगाभ्यास भी लाभदायक
योग विशेषज्ञों के मुताबिक नियमित रूप योग और व्यायाम करने से मस्तिष्क में सेरोटेनिन हार्मोन के स्राव को बढ़ाया जा सकता है। सेरोटेनिन हार्मोन आपको खुश बनाए रखने में सहायक होता है। नियमित योगसन करके तनाव वाले हार्मोन के स्तर को कम करने के साथ सेरोटेनिन को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। मानसिक स्वास्थ्य के साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए भी नियमित रूप से योग करना फायदेमंद माना जाता है।


--------------------------
नोट: यह लेख योगगुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed