बड़वानी जिले में सुबह से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बारिश से राजपुर में रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आ गई। नदी के तेज बहाव में वाहन और दुकानें बह गईं, जबकि चार घरों में पानी भर गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 2006 के बाद नदी ने इतना रौद्र रूप दिखाया है।
Barwani Weather: 19 साल बाद उफान पर रूपा नदी, वाहन-दुकानें बहीं, घरों में पानी; सुरक्षित जगह भेजे जा रहे लोग
बड़वानी जिले के राजपुर में तेज बारिश से रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आ गई। तेज धारा में वाहन और दुकानें बह गए, कई घरों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है।
वाहन और दुकानें बहीं
ग्रामीण रमेश सोलंकी ने बताया कि सुबह से ही नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा था। इस दौरान कई लोगों की गाड़ियां और दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की चार पहिया गाड़ी भी तेज धारा में बह गई। अब तक दो वाहनों के बहने की पुष्टि हुई है, जबकि चार वाहनों तक बहने की आशंका जताई जा रही है।
लाखों का नुकसान, घरों में पानी
पान की गुमठियां, छोटी दुकानें और खड़े वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। राजपुर नगर के कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण की आठ में से तीन पटरानियां MP से, रायसेन में भी ससुराल, जानें कहां-किससे हुआ विवाह
प्रशासन ने संभाली कमान
जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले ही एसएमएस अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। अब प्रशासन की टीम हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 115 साल पुरानी परंपरा, जन्माष्टमी पर जन्मे कन्हैया को पांच दिन तक नहीं कराते शयन; जानें कारण
जलस्तर खतरे से ऊपर
राजपुर में इस समय रूपा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। इसके चलते आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने कहा है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें: 'मैंने उन्हें मार दिया', दो बेटियों का गला घोंट जेठानी से बोली मां, शरीर पर चोटों के निशान; आखिर क्यों ली जान?

कमेंट
कमेंट X