सब्सक्राइब करें

Barwani Weather: 19 साल बाद उफान पर रूपा नदी, वाहन-दुकानें बहीं, घरों में पानी; सुरक्षित जगह भेजे जा रहे लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बडवानी Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 16 Aug 2025 01:48 PM IST
सार

बड़वानी जिले के राजपुर में तेज बारिश से रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आ गई। तेज धारा में वाहन और दुकानें बह गए, कई घरों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है।

विज्ञापन
Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away
तेज बहाव में बहती कार। - फोटो : अमर उजाला

बड़वानी जिले में सुबह से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बारिश से राजपुर में रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आ गई। नदी के तेज बहाव में वाहन और दुकानें बह गईं, जबकि चार घरों में पानी भर गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 2006 के बाद नदी ने इतना रौद्र रूप दिखाया है।

loader
Trending Videos
Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away
लोगों की दंकानें भी वहीं। - फोटो : अमर उजाला

वाहन और दुकानें बहीं
ग्रामीण रमेश सोलंकी ने बताया कि सुबह से ही नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा था। इस दौरान कई लोगों की गाड़ियां और दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की चार पहिया गाड़ी भी तेज धारा में बह गई। अब तक दो वाहनों के बहने की पुष्टि हुई है, जबकि चार वाहनों तक बहने की आशंका जताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away
हर तरफ पानी ही पानी। - फोटो : अमर उजाला

लाखों का नुकसान, घरों में पानी
पान की गुमठियां, छोटी दुकानें और खड़े वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। राजपुर नगर के कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण की आठ में से तीन पटरानियां MP से, रायसेन में भी ससुराल, जानें कहां-किससे हुआ विवाह

Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away
पुल के ऊपर से बह रहा पानी। - फोटो : अमर उजाला

प्रशासन ने संभाली कमान
जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले ही एसएमएस अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। अब प्रशासन की टीम हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 115 साल पुरानी परंपरा, जन्माष्टमी पर जन्मे कन्हैया को पांच दिन तक नहीं कराते शयन; जानें कारण

विज्ञापन
Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away
जिला प्रशासन अलर्ट पर। - फोटो : अमर उजाला

जलस्तर खतरे से ऊपर
राजपुर में इस समय रूपा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। इसके चलते आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने कहा है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें:  'मैंने उन्हें मार दिया', दो बेटियों का गला घोंट जेठानी से बोली मां, शरीर पर चोटों के निशान; आखिर क्यों ली जान?

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed