सब्सक्राइब करें

Archana Tiwari Missing: आखिर कहां गई अर्चना? इंदौर से वीडियो, नर्मदापुरम की लोकेशन; जानें अब तक क्या हाथ लगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी/इंदौर Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 11 Aug 2025 11:14 PM IST
सार

इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी 7 अगस्त को चलती ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। ट्रेन में उसका बैग मिला, पर वह नहीं। आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम में मिली। 96 घंटे से GRP व परिजन तलाश में जुटे हैं, पर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

विज्ञापन
Indore Archana Tiwari missing case, search continues for 96 hours, but no clue
अब तक अर्चना तिवारी का पता नहीं लग सका है। - फोटो : अमर उजाला
एक एडवोकेट जो इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। अचानक चलती ट्रेन से लापता हो गई। जिसे तलाशने के लिए प्रदेश के चार जिलों की रेल पुलिस करीब 96 घंटों से अलग अलग स्थानों में तलाश कर रही है, लेकिन अब तक न तो लड़की का पता चल सका, न ही उसका कोई सुराग। उसके गायब होने की गुत्थी सुलझने के बजाए, उलझती दिख रही है। 


आखिर कौन है अर्चना तिवारी
कटनी जिले के मंगलनगर इलाके की रहने वाली 28 वर्षीय अर्चना तिवारी जो शुरू से ही होनहार और पढ़ाई में बेहद आगे थी। अर्चना ने LLB कटनी तो LLM की पढ़ाई जबलपुर में रहकर पूरी की, इस दौरान वो हाइकोर्ट की प्रैक्टिस भी करती थी। पिता का साया हटने के बाद बड़े पिता बाबू प्रकाश तिवारी, जो खुद भी कटनी न्यायालय में वकील हैं, ने बेटी अर्चना तिवारी की लगन को देखते हुए उसे सिविल जज की तैयारी के लिए इंदौर भेज दिया। जहां अर्चना सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रहकर कौटिल्य एकेडमी से सिविल जज करती ओर बाकी समय में कोर्ट की प्रैक्टिस। पिछले आठ महीने से वह इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी। 

ये भी पढ़ें- Archana Tiwari Missing: इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में आखिरी लोकेशन, उमरिया में मिला बैग; कहां गई अर्चना
 
Trending Videos
Indore Archana Tiwari missing case, search continues for 96 hours, but no clue
अर्चना तिवारी ट्रेन से लापता। - फोटो : अमर उजाला
चर्चा में क्यों आई
अर्चना तिवारी का नाम चर्चा में उनके लापता होने के बाद आया। उनका रहस्यमयी तरीके से चलती ट्रेन से लापता हो जाना हर किसी को परेशान कर रहा है। परिजन कभी भोपाल, कभी इटारसी तो कभी नर्मदापुरम तो कभी कटनी के चक्कर लगा रहे हैं। मामला ये था कि रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर अर्चना तास अगस्त को ट्रेन क्रमांक 18233 इंदौर बिलासपुर ट्रेन से कटनी जाने का रिजर्वेशन करवा लिया। उसके बाद एक बैग और झोले में जरूरी समान सहित अपने भाइयों के लिए राखी रुमाल रखकर ट्रेन में सवार हो गई। पर कटनी नहीं पहुंची। उसका बैग ट्रेन में ही मिला पर वो नहीं। उसका इस तरह गायब होना ही चर्चा का बिंदू बन गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर से कटनी के लिए निकली युवती लापता, इंदौर में दोस्तों व परिचितों से पूछताछ
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Indore Archana Tiwari missing case, search continues for 96 hours, but no clue
अर्चना तिवारी ट्रेन से लापता। - फोटो : अमर उजाला
दो-तीन बार हुई बात
परिजन बताते हैं सात अगस्त को अर्चना के ट्रेन में बैठने से लेकर भोपाल पहुंचने तक करीब 2 से 3 बार मोबाइल फोन में बात हुई। वहीं जब ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पहुंची तो बेटी अर्चना नहीं मिली कॉल किया तो फोन बंद आ रहा था। मन की घबराहट के साथ भाई तत्काल स्टेशन पहुंचा, लेकिन ट्रेन में नहीं मिली और गाड़ी चल दी। परिजनों को पहले लगा कहीं मोबाइल तो चोरी नहीं हो गया, बेटी अर्चना की नींद तो नहीं लगी हुई है। इसी संशय में उमरिया जिले में रह रहे मामा को कॉल करके स्टेशन जाकर बेटी अर्चना की स्थिति जानने और उतारने की बात कही। तभी मामा स्टेशन पहुंचकर पाया कि नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 के बर्थ नंबर 3 में सिर्फ बैग के सिवा कुछ नहीं, अर्चना को काफी ट्रेन में तलाशा और आस पास के यात्रियों से पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें- नर्मदा ब्रिज पर थी अर्चना की अंतिम मोबाइल लोकेशन, नदी में तलाश करने उतरी टीमें
 
Indore Archana Tiwari missing case, search continues for 96 hours, but no clue
अर्चना तिवारी का वो सीसीटीवी फुटेज, जब को कटनी के लिए इंदौर के होस्टल से निकल रही थी। - फोटो : CCTV
इंदौर से सामने आया वीडियो
मामला गंभीर होता देख तत्काल परिजनों ने उसके हॉस्टल मित्रों से लेकर अन्य लोगों को कॉल कर उसकी जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद GRP थाने पहुंचे परिजनों ने बेटी अर्चना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल से अर्चना तिवारी के निकलते का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें वो ऑरेंज ड्रेस में एक झोले और बैग के साथ निकलती नजर आ रही है। वहीं पूरे मामले पर कटनी GRP में पदस्थ एसआई अनिल मरावी ने बताया कि अर्चना तिवारी की गुमशुदगी दर्ज करते हुए लास्ट लोकेशन भोपाल आने पर जांच डायरी भोपाल भेज दी गई। जहां CDR सहित लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। 
 
विज्ञापन
Indore Archana Tiwari missing case, search continues for 96 hours, but no clue
अर्चना तिवारी ट्रेन से लापता। - फोटो : अमर उजाला
नर्मदापुरम में लास्ट लोकेशन
जानकारी के मुताबिक अर्चना की लास्ट लोकेशन नर्मदापुरम में निकली है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम से लेकर कटनी रेल पुलिस अलर्ट मोड में है। हालांकि रेल यात्री सुरक्षा में बड़ी चूक का काम ट्रेन में लगे CCTV कैमरे ने की है बताया जा रहा है एसी कोच में लगे CCTV कैमरे के फुटेज ब्लर होने के चलते पुलिस अब तक उसका सुराग नहीं लगा सकी। इस दौरान रेल पुलिस 7 अगस्त को अर्चना के आस पास की सीटों में यात्रा कर रहे लोगों से भी सम्पर्क करते हुए पूछताछ की थी। इसके बाद NDRF के दल के साथ रेल ब्रिज के नीचे बहती नदी में भी उसकी तलाश की लेकिन अर्चना का अब तक पता नहीं चल सका। वहीं कटनी पुलिस ने भी परिजनों के बोलने पर एक उचित इनाम की घोषणा की है जिसमें नाम गोपनीय रखने के साथ कटनी कंट्रोल रूम नंबर के साथ कोतवाली थाने का नंबर जारी किए है। फिलहाल अर्चना तिवारी को गायब हुए करीब 96 घंटे बीत चुके हैं जिसकी तलाश जारी है।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed