सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Viral Monalisa: मुंबई में क्या कर रही मोनालिसा? सनोज मिश्रा ने बताया वायरल गर्ल कब करेगी कैमरे का सामना

Dinesh Sharma दिनेश शर्मा
Updated Wed, 12 Feb 2025 08:38 PM IST
सार

Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को एक्टिंग और पढ़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही है। जल्द ही वे सेट पर जाएंगी, जहां दो महीने बाद उनकी शूटिंग शुरू होगी। डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद उसे पढ़ा रहे हैं, इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने आगे का प्लान भी शेयर किया है।  

विज्ञापन
Viral Monalisa: What is Monalisa doing in Mumbai? Sanoj Mishra told when the viral girl will face the camera
मुंबई में मोनालिसा को अक्षरों का ज्ञान देते सनोज मिश्रा - फोटो : अमर उजाला
महाकुंभ में अपनी आंखों से वायरल हुई मोनालिसा जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा मोनालिसा के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। 


मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया से इतनी सुर्खियां मिलीं कि उसे फिल्म के ऑफर मिल चुके हैं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के घर पहुंचकर उससे फिल्म साइन कराई है। डायरी ऑफ मणिपुर में वे मोनालिसा को ले रहे हैं। इसके लिए बकायदा 21 लाख का चेक भी सौंपा गया है। उनकी टीम महेश्वर से मोनालिसा को मुंबई ले गई है और वहां उस पर वो तमाम मेहनत की जा रही है ताकि वो कैमरे का बखूबी सामना कर सके। 

 
Trending Videos
Viral Monalisa: What is Monalisa doing in Mumbai? Sanoj Mishra told when the viral girl will face the camera
मोनालिसा की ट्रेनिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। - फोटो : अमर उजाला
वीडियो आया सामने
डायरेक्टर सनोज मिश्रा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें मोनालिसा पढ़ती दिख रही है। सनोज मिश्रा खुद उसे क, ख, ग पढ़ाते दिख रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखता है कि मोनालिसा को कई बार एक-एक अक्षर समझाने की जरूरत पड़ती है, और इस दौरान वे साथ-साथ शब्दों के अर्थ भी समझाती हैं। इस दौरान मोनालिसा की चचेरी बहन भी उनके साथ मौजूद है। वीडियो में वे मोनालिसा से उसके सोशल मीडिया पर लिखने के बारे में भी सवाल करते हैं। मोनालिसा को मात्राओं का भी ज्ञान दिया जा रहा है, और वीडियो में वह अ आ, इ ई, उ ऊ... बोलती हुए नजर आ रही हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Viral Monalisa: What is Monalisa doing in Mumbai? Sanoj Mishra told when the viral girl will face the camera
मोनालिसा का हिंदी के अक्षरों का ज्ञान कराते सनोज मिश्रा - फोटो : सोशल मीडिया
बहुत मेहनत करना होगी : सनोज
वीडियो को लेकर हमने डायरेक्टर सनोज मिश्रा से बात की। सनोज बताते हैं कि मोनालिसा को तैयार करना काफी चुनौती है, क्योंकि जिस परिवेश से वो आती है, वहां से यहां तक का सफर आसान नहीं है। हम उस पर मेहनत कर रहे हैं। उदाहरण के लिए मानें तो मोनालिसा अगर जीरो होती तो हमें कम मेहनत करना होती, पर वो अभी माइनस में है, पहले उसे जीरो तक लाना है। 

दो दिन बाद भेजेंगे सेट पर
सनोज मिश्रा बताते हैं कि आठ तारीख से फिल्म का एक हिस्सा शूट करना शुरू कर रहे हैं। ये हिस्सा लंदन में शूट होगा। मोनालिसा के किरदार पर हम मेहनत कर रहे हैं। एक-दो दिन में मोनालिसा को हम सेट पर ले जाना शुरू करेंगे, उसे बताएंगे कि कैमरा क्या है, लाइट्स क्या है, सेट कैसा होता है। ताकि वो इन सब के अनुरूप ढल सके। थोड़ा फ्रैंडली हो सके। करीब दो महीने बाद ही हम मोनालिसा की एक्टिंग शूट करने लगेंगे। सनोज बताते हैं कि मोनालिसा को हम इतना तैयार कर देना चाहते हैं कि वो कहीं बाहर भी काम करे तो हमारी मदद उसे न लेनी पड़ी। सनोज ने पूछने पर बताया कि मोनालिसा को फिल्म के लिए 21 लाख दिए जाएंगे।  

 
Viral Monalisa: What is Monalisa doing in Mumbai? Sanoj Mishra told when the viral girl will face the camera
फिल्म के लिए साइन करने मोनालिसा के घर पहुंचे थे सनोज मिश्रा - फोटो : सोशल मीडिया
आधार अपडेट कराने पहुंची थी महेश्वर
बता दें कि मोनालिसा पहले मुंबई के लिए निकल चुकी थी, पर आधार अपडेट कराने वह कुछ दिन पहले महेश्वर लौटी थी। इसके बाद करीब पांच दिन पहले वह फिर मुंबई लौट गई। अब उसका पढ़ने वाला वीडियो सामने आया है। मोनालिसा के वायरल होने के साथ ही मुंबई पहुंचने से उसके परिवार वाले खुश हैं। इलाके में उनकी पूछपरख बढ़ गई है। वे भी बड़े संभलकर अपने आपको पेश करने लगे हैं। लोगों से बात करने में थोड़ा झिझकने लगे हैं। परिवार की बेटी की इतनी सफलता से वे लोग खुश हैं। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed