सब्सक्राइब करें

खंडवा हादसा: लोगों की जिद से बदला रास्ता और तालाब में डूबी 11 जिंदगी; अस्पताल में सिर्फ रोने-चीखने की आवाजें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 02 Oct 2025 09:00 PM IST
सार

खंडवा के जामली डैम में दशहरे पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा हुआ। अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोगों के दबाव में ट्रॉली पुराने रास्ते से ले जाई गई। SDRF द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।

विज्ञापन
Khandwa accident: Due to people's insistence, the trolley diverted its route and overturned in a pond
खंडवा में कुछ लोगों की जिद ने ले ली दस लोगो की जान - फोटो : अमर उजाला
खंडवा में दशहरे पर दर्दनाक हादसा हो गया। अभी तक 11 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर हादसे की असल वजह भी सामने आ गई है। लोगों की जिद ने लोगों की जान ले ली। 


ये भी पढ़ें- खंडवा में बड़ा हादसा, मूर्ति विसर्जन करने जा रही ट्रॉली तालाब में गिरी, दस की मौत; कई की तलाश जारी

 
Trending Videos
Khandwa accident: Due to people's insistence, the trolley diverted its route and overturned in a pond
हादसे के बाद अस्पताल में सिर्फ रोने-चीखने की आवाजें ही आ रही थीं। - फोटो : अमर उजाला
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जालम सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग माता की मूर्ति ठंडी करने गए थे। ऊपर पाल था तो वहां मना कर दिया गया। फिर वापस लाने लगे ट्रैक्टर। ड्राइवर पर दवाब बनाने लगे कि पुराने रास्ते पर ले चल। उसने मना कर दिया तो उसे कहा कि जो भी होगा जवाबदारी हमारी। सुखलाल और रुमाल सहित कुछ लोगों ने उसे जोर देकर कहा कि ट्रॉली पुराने रास्ते पर डाल। वो डायरेक्टर अंदर गया, जैसा मुंह था वैसा, अंदर जाते ही ट्रॉली पलटी खा गई। उसमें बैठे सभी लोग दब गए। जो थोड़े ऊपर थे, वो लोग बाहर आ गए। अंदाजन ट्रॉली में 40 लोग होंगे। हादसा जामली डैम में हुआ। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। अभी दस लोगों के शव मिल गए हैं। दो-तीन का पता नहीं है। तीन को खंडवा ले गए हैं। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Khandwa accident: Due to people's insistence, the trolley diverted its route and overturned in a pond
घटनास्थल पर रात में भी भीड़ लगी रही। - फोटो : अमर उजाला
मेरे बेटे को खो दिया 
हादसे में जान गंवाने वाले 12 वर्षीय रेवसिंह के पिता मानसिंह निवासी बारेला ने कहा कि हादसा इतना जल्दी हुआ कि कुछ समझ ही नहीं आया। जामली तालाब में ट्रॉली पलट गई। मुझे घर से फोन आया तो मौके पर पहुंचा हूं। ट्रॉली सीधी कर लाशें निकाली गई हैं। मेरे बेटे का शव एक घंटे बाद निकाला जा सका।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में बड़ा हादसा, बच्चे की नादानी में स्टार्ट हुआ ट्रैक्टर चंबल नदी में गिरा, दो बच्चों की मौत
Khandwa accident: Due to people's insistence, the trolley diverted its route and overturned in a pond
हादसे के बाद लोगों को तलाशने के लिए एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर सक्रिय रहे - फोटो : अमर उजाला
रात में ही करेंगे पीएम
खंडवा सीएमएचओ ओपी जुगतावत ने कहा कि बहुत दुखद घटना है दशहरा पर्व पर। पंधाना ब्लॉक का गांव पाटलपुरा में तालाब में ट्रॉली में पलटने से दस लोगों की मौत हो गई है। उनके शव यहां आ गए हैं। तीन को खंडवा भेजा गया है। बाकि की सर्चिंग की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि 30-32 लोग ट्रॉली में बैठे थे। आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रशासन की टीम मौके पर लगी है। व्यवस्था कर रहे हैं कि रात में ही सबका पोस्टमार्टम कर दें ताकि सुबह समय से अंतिम संस्कार हो सके।


 
विज्ञापन
Khandwa accident: Due to people's insistence, the trolley diverted its route and overturned in a pond
हादसे में तीन घायलों को खंडवा रेफर किया गया है। - फोटो : अमर उजाला
ग्रामीणों ने की मदद
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि हम लोग जामली में हैं। एक बड़ी दुखद घटना घटी है। यहां से पांच किमी दूर बादलफाटा गांव के लोग ट्रैक्टर से आ रहे थे मूर्ति विसर्जन करने। मुख्य मार्ग पर पानी था। ड्राइवर को भान नहीं था कि यहां ज्यादा पानी है। कोटवार ने मना भी किया था कि आगे न जाएं, पर वो लोग नहीं माने और ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे ले गए। आगे जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इसमें बैठे सभी लोग नीचे दब गए। आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो मदद के लिए आए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को उन्होंने बाहर निकाला। पर अभी तक 11 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। एसडीआरएफ की टीम अभी भी बचाव कार्य में लगी है।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed