{"_id":"2fc09b11078515cdc978d3c7e6a42567","slug":"worlds-youngest-billionaire","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ये रहे दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति ","category":{"title":"Weird Stories","title_hn":"अजब गजब","slug":"weird-stories"}}
ये रहे दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति
टीम डिजिटल/अमर उजाला
Updated Mon, 07 Mar 2016 12:35 AM IST
सार
- ऐलेग्जैंड्रा के पिता नॉर्वे के सबसे अमीर तंबाकू कंपनी के मालिक थे
- ऐलेग्जैंड्रा सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई हैं
विज्ञापन
यंग बिलेनियर
- फोटो : daily mail
विज्ञापन
विस्तार
ऐलेग्जैंड्रा एंडरसन अभी केवल 19 साल की हैं। वो दुनिया की सबसे यंग अरबपति बन गई हैं। पेशे से ऐलेग्जैंड्रा एक ड्रेसेज कॉम्पटीटर है। ड्रेसेज वो शख्स होता है जो घोड़ों को दौड़ और अन्य तरह के शो के लिए तैयार करता है। सभी तस्वीरें डेली मेल से। ऐलेग्जैंड्रा के पिता नॉर्वे के सबसे अमीर तंबाकू कंपनी के मालिक थे। वो गुजर गए। उनके गुजरने से पहले ही वो अपनी संपत्ति फर्ड होलडिंग्स नाम की कंपनी के नाम कर गए
Trending Videos
ये हैं दुनिया की सबसे यंग अरबपति, 81अरब रुपयों की अकेली मालकिन!
यंग बिलेनियर
- फोटो : daily mail
ऐलेग्जैंड्रा के पिता का नाम जोहान एफ एंडरसन था। फर्ड होलडिंग्स के नाम सारी संपत्ति कर जाने का मतलब है सारी संपत्ति की मालकिन उनकी बेटी को बनाना। जोहान की दो बेटियां हैं। ऐलेग्जैंड्रा की बड़ी बहन उनसे एक साल बड़ी हैं। उनका नाम कैथरीना है।पिता ने दोनों बेटियों के नाम अपनी संपत्ति की है। फोर्ब्स ने ऐलेग्जैंड्रा और कैथरीना, दोनों को ही दुनिया के सभी अमीर लोगों के अपनी सूची में जगह दी है। ऐलेग्जैंड्रा सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई हैं। ऐलेग्जैंड्रा के पिता, दादा और पर-दादा सभी लोग इस तंबाकू कंपनी को ही चलाते आए और उनकी कंपनी लगातार चौथी नस्ल में भी प्रगति कर रहे हैं।