{"_id":"59771f4d4f1c1bca1f8b499e","slug":"dangerous-twist-in-yamunanagar-couple-love-marriage","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इस लड़की की प्रेम कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया, पति को पुलिस यूं बचाकर ले गई","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
इस लड़की की प्रेम कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया, पति को पुलिस यूं बचाकर ले गई
ब्यूरो/अमर उजाला, यमुनानगर(हरियाणा)
Updated Wed, 26 Jul 2017 09:26 AM IST
विज्ञापन
1 of 6
love marriage
Link Copied
कई तरह की लव स्टोरी सुनी होंगी, लेकिन ऐसी नहीं। इस लड़की की प्रेम कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया कि उसे और उसके पति को पुलिस को बचाकर ले जाना पड़ा, देखिए तस्वीरें।
Trending Videos
2 of 6
love marriage
मामला हरियाणा के यमुनानगर का है। जिला कोर्ट में सुरक्षा की मांग को लेकर आए प्रेमी-प्रेमिका परिवार के डर से एक वकील के चैंबर में छिप गए। प्रेमी जोड़ा 4 घंटे तक वकील के चैंबर में मेज के नीचे छिपा रहा। इस बीच पुलिस को फोन कर मदद मांगी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को वहां से निकालकर अपने साथ ले गई और सभी देखते ही रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
love marriage
जानकारी अनुसार खारवन निवासी गौरव और देवधर निवासी अनुराधा ने बीती 21 जुलाई को गधौली स्थित दुर्गा मंदिर में प्रेम विवाह किया था। सोमवार को वे पुलिस सुरक्षा लेने के लिए जिला कोर्ट आए थे। दोपहर के समय उन्हें किसी ने सूचना दी कि लड़की के परिजन उन्हें मारने के लिए घूम रहे हैं। परिजनों से बचने के लिए वे एक वकील के चैंबर में छिप गए।
4 of 6
love marriage
हुडा चौंकी इंचार्ज पृथ्वी सिंह का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। लड़का लड़की वकील के चैंबर में जरूर थे। उनसे पूछा गया कि किसी से कोई डर है या धमकाया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आने की सूचना मिली थी। जोड़े की बात सुनने के बाद पुलिस टीम ने परिजनों को भी तलाश की। उन्हें समझा दिया कि कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। यदि किसी को दिक्कत है तो पुलिस को शिकायत करे या फिर कोर्ट के सामने अपनी बात रखें।
विज्ञापन
5 of 6
love marriage
हुआ यूं कि लड़की की एक साल पहले अपनी मौसी की जेठानी के बेटे गौरव से मुलाकात हुई। प्यार परवान चढ़ा और दोनों शादी के लिए घर से भाग निकले। 21 जुलाई की रात को घर से फरार हुए तो 22 को दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली। अब दोनों को परिवार से खतरा था। इसलिए सोमवार 24 जुलाई को कोर्ट से प्रोटेक्शन के लिए अपील करनी थी। मगर इसकी भनक परिजनों का लग गई। परिजन कोर्ट परिसर के सभी गेट पर उन्हें ढूंढते रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।