{"_id":"5976ff5a4f1c1bc47f8b48d0","slug":"pathankot-terror-attack-case-hearing-pakistan-will-expose-in-the-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान का घिनौना चेहरा और उसकी नापाक हरकतें अब दुनिया देखेगी, जानिए कैसे?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान का घिनौना चेहरा और उसकी नापाक हरकतें अब दुनिया देखेगी, जानिए कैसे?
अमित शर्मा/अमर उजाला, मोहाली
Updated Wed, 26 Jul 2017 09:26 AM IST
विज्ञापन
पठानकोट आतंकी हमला
- फोटो : Reuters
भारत अब पूरी दुनिया को पाकिस्तान का घिनौना चेहरा दिखाएगा, उस देश की नापाक करतूतों का कच्चा चिट्ठा खोलेगा। जानिए आखिर कैसे होगा ये सब?
Trending Videos
पठानकोट आतंकी हमला
- फोटो : PTI
दरअसल, पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की सोमवार को मोहाली की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने एनआईए को अगली सुनवाई पर आतंकियों से बरामद किए गए हथियारों को अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही एनआईए के पहले गवाह फ्लाइट लेफ्टिनेंट भी इस दौरान अदालत में पेश होंगे। अदालत ने इस संबंध में समन जारी कर दिए हैं। ट्रायल एनआईए की खुली अदालत में चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पठानकोट आतंकी हमला
- फोटो : PTI
एनआईए की कोशिश यह है कि पाकिस्तान की करतूत को पूरी दुनिया के सामने रखा जा सके। इससे पहले पाकिस्तान में पकड़े गए इंडियन नेवी के अफसर कुलभूषण जाधव का ट्रायल बंद कोर्ट में हुआ था। इससे पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, एनआईए के अधिकारी व सीनियर प्रोसीक्यूटर सुरिंदर सिंह सोमवार दोपहर सवा 12 बजे अदालत में पहुंचे। उन्होंने अदालत को नोटिफिकेशन की कॉपी सौंपी। इसमें अदालत को एनआईए के केस सुनने के लिए मंजूरी दे गई।
पठानकोट आतंकी हमला
- फोटो : amar ujala
इसके बाद उन्होंने अदालत को केस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई पर हमले में आतंकियों से बरामद हुए हथियार पेश किए जाएं। साथ ही एनआईए की तरफ से तैयार किए गए गवाहों की सूची में से पहले गवाह फ्लाइट लेफ्टिनेंट को पेश करने के आदेश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट इस समय किसी दुर्गम क्षेत्र में तैनात हैं। साथ ही अन्य जानकारियां अदालत के समक्ष पेश की गई हैं।
विज्ञापन
पठानकोट आतंकी हमला
- फोटो : amar ujala
गौरतलब है कि 2-3 जनवरी 2016 की रात को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पठानकोट एयरफोर्स के बेस पर हमला किया था। इसमें 7 जवान शहीद हुए थे। जबकि 37 लोग घायल हो गए थे। जबकि 4 दिन तक चले ऑपरेशन में जवानों ने चारों आतंकियों को मार गिराया था। इसके अलावा जिस रास्ते से आतंकी आए थे। वहां से एनआईए को पाकिस्तान में बने फूड पैकेट, एनर्जी ड्रिंक की खाली बोतलें व अन्य सामान बरामद हुआ था।