यह बात ऐसे ही नहीं उठी है। न्यूजीलैंड के दिग्गज कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का क्रिकेटर करियर पूरा होने वाला है पर जिस तरह वह आखिरी पारी में अपने प्रशंसकों को निराश कर रहे हैं, इसने इतिहास फिर दोहरा दिया। महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमेन भी अपने आखिरी मैच में शून्य पर आउट हुए थे। आइए, जानते हैं, इनसे पहले ऐसे 5 दिग्गजों के बारे में, जो ऑल-ओवर रहे गजब लेकिन अंत में हुए निराश।
{"_id":"ebaa47c07e78c83c47d1d7f13d038d90","slug":"great-crickteres-who-were-flop-in-thier-last-innings","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"महान क्रिकेटर, जिन्होंने करियर के आखिर में किया निराश","category":{"title":"Sports Archives","title_hn":"खेल आर्काइव","slug":"sports-archives"}}
महान क्रिकेटर, जिन्होंने करियर के आखिर में किया निराश
Updated Wed, 17 Feb 2016 11:57 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
महान क्रिकेटर, जिन्होंने करियर के आखिर में किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी अगुआई में टीम को वनडे वर्ल्ड कप का तोहफा तो जरुर दिया लेकिन करियर के आखिर में निराश भी हो गए। वर्ल्ड कप 2015 के तुरंत बाद एशेज सीरीज में देश के इस चेहेते कप्तान के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को 0-5 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। 115 टेस्ट खेल चुके क्लार्क का इस फॉर्मेट में औसत 49 से ज्यादा रहा लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में इनके बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
महान क्रिकेटर, जिन्होंने करियर के आखिर में किया निराश

इन दिग्गज क्रिकेटरों में अगला नंबर हैं, वीरेंद्र सहवाग उर्फ टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेेबाज वीरू का। टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज सहवाग ने यह कारनामा दो बार किया है। इस महान बल्लेबाज को इस बात का इल्म तक नहीं था कि 2013 में बॉर्डर-गावस्कर के आखिरी मैच में खेली गई 6 रनों की पारी उनकी आखिरी टेस्ट पारी होगी। हालांकि यह सीरीज भारत 4-0 से जीतने में सफल रहा था।
महान क्रिकेटर, जिन्होंने करियर के आखिर में किया निराश

एक और दिग्गज हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक। इंजमाम अपने देश के महान क्रिकेटरों में एक माने जाते हैं। 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में पाक 1-0 से आगे चल रहा था। दूसरा मैच हालांकि ड्रॉ रहा लेकिन इंजमाम दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। यहां उन्होंने क्रमश: 14 और 3 रन बनाए। यह उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। टेस्ट में 8830 रन बना चुके इंजमाम का टेस्ट में औसत 50 से कम है।
विज्ञापन
महान क्रिकेटर, जिन्होंने करियर के आखिर में किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी इस श्रेणी में आते हैं। दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता चुके पोंटिंग का क्रिकेट में आखिरी दौर काफी निराशाजनक रहा। 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। जीत किसी भी टीम को नहीं मिली लेकिन पोंटिंग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर इस सीरीज के बाद समाप्त हो गया। पर्थ में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में पोंटिंग के बल्ले से कुल 12 रन निकले। टेस्ट में 52 के औसत से पोंटिंग ने 13 हजार रन बनाए हैं। इसमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं।