सब्सक्राइब करें

सिडनी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ये रहे 7 'हीरो'

Updated Mon, 01 Feb 2016 03:16 PM IST
विज्ञापन
India vs Australia: 7 Moments for Team India s victory
सिडनी में खेला गया तीसरा टी-20 मैच बेहद कांटेदार रहा और अंतिम गेंद डाले जाने तक यह तय नहीं था कि जीत किस टीम के पक्ष में जाएगी। अंतिम गेंद पर भारत जीत से 2 रन दूर था और क्रीज पर थे सुरेश रैना जो उस समय खुद 24 गेंद पर 45 रन पर खेल रहे थे। एंड्रयू ताइ की आखिरी गेंद को उन्होंने प्वाइंट की दिशा में खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते हुए टीम को जबरदस्त जीत दिला दी।
Trending Videos

सिडनी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ये रहे 7 'हीरो'

India vs Australia: 7 Moments for Team India s victory
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे में शुरुआती लगातार 4 मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने भी लगातार 4 मैच जीतकर हार का बदला चुकता कर लिया। साथ ही 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर क्लीन स्वीप भी मार ली। कांटेदार सिडनी मुकाबले में जीत के साथ भारत ने यह दौरा खत्म किया। आइए, जानते हैं मैच में टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के उन 7 मौकों (नायक) को जिन्होंने भारत के लिए यह दिन तैयार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिडनी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ये रहे 7 'हीरो'

India vs Australia: 7 Moments for Team India s victory
पहला, युवराज सिंह 20वें ओवर से पहले 9 गेंदों में महज 5 रन ही बना सके थे, लेकिन अंतिम ओवर की पहली 2 गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर टीम को जीत के और करीब ला दिया। युवी पहली बार इस सीरीज में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे थे। साथ ही वह 2 साल के बाद पहली बार बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसे में उन पर खासा दबाव था जिसे उन्होंने बखूबी सामना करते हुए कमाल कर दिखाया।

सिडनी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ये रहे 7 'हीरो'

India vs Australia: 7 Moments for Team India s victory
दूसरा, सुरेश रैना जो कई महीनों के बाद टीम इंडिया में लौटे और लंबे इंतजार के बाद इस टी-20 सीरीज में खेल रहे थे। इस मैच में वह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो भारत जीत से 74 रन दूर था। वह तेजी से रन बनाते हुए टीम को रिक्वायर्ड रन रेट के साथ-साथ लक्ष्य के करीब ले जाते रहे। अंतिम गेंद पर उनके बल्ले से ही चौका निकला जब उसे जीत से 2 रन चाहिए थे। हालांकि वह एक रन से अर्धशतक से रह गए।
विज्ञापन

सिडनी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ये रहे 7 'हीरो'

India vs Australia: 7 Moments for Team India s victory
तीसरा, विराट कोहली जिन्होंने सीरीज के तीनों मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली। सिडनी मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 78 रनों की साझेदारी की। फिर उन्होंने सुरेश रैना के साथ 23 रन और जोड़े, लेकिन 50 रन बनाने के बाद वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए। बावजूद इसके वह अपना काम कर चुके थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed