सब्सक्राइब करें

कोहली के 'क्लब' में शामिल हुए रोहित, वेटिंग लिस्ट में युवी-धोनी

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, दिल्ली Updated Thu, 18 Feb 2016 03:57 PM IST
विज्ञापन
Team India s most Successfull Batsman in t20
1 of 7
loader
टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली इन दिनों फिर से जमकर रन बनाने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज की बात करें तो उन्होंने खूब रन बनाए। तीनों ही मैचों में उन्होंने अर्धशतक ठोंके और कुल 199 रन बना लिए। वह किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Trending Videos

कोहली के 'क्लब' में शामिल हुए रोहित, वेटिंग लिस्ट में युवी-धोनी

Team India s most Successfull Batsman in t20
2 of 7
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले विराट कोहली टीम इंडिया की ओर से एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो इस खेल के अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके थे। एक हजार रन के क्लब में कोहली टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज हैं इसलिए इसे 'कोहली क्लब' भी कहा जा सकता है। कोहली ने 12 फिफ्टीज के साथ 33 मैचों की 31 पारियों में 1215 रन बनाए हैं।
विज्ञापन

कोहली के 'क्लब' में शामिल हुए रोहित, वेटिंग लिस्ट में युवी-धोनी

Team India s most Successfull Batsman in t20
3 of 7
कोहली के बाद इस विशिष्ट 'क्लब' में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं सुरेश रैना। रैना ने इसी सीरीज के दूसरे मैच में ही एक हजार रन बनाने का आंकड़ा छू लिया था। 49 मैचों की 43 पारियों में उनके नाम 1073 रन दर्ज है। सिडनी में उन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने अपने करियर में 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

कोहली के 'क्लब' में शामिल हुए रोहित, वेटिंग लिस्ट में युवी-धोनी

Team India s most Successfull Batsman in t20
4 of 7
विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में एक हजार रन बनाने का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं ओपनर रोहित शर्मा। रोहित ने सिडनी टी-20 में 52 रनों की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया। 47 मैचों की 40 पारियों में एक शतक और 9 अर्धशतक के साथ उन्होंने कुल 1010 रन बनाए हैं।
विज्ञापन

कोहली के 'क्लब' में शामिल हुए रोहित, वेटिंग लिस्ट में युवी-धोनी

Team India s most Successfull Batsman in t20
5 of 7
अनोखे 'कोहली क्लब' में रैना और रोहित के बाद इस कतार में अगले 2 बड़े नाम हैं युवराज सिंह और कप्तान धोनी का। युवराज ने सिडनी से शानदार वापसी की और नाबाद 15 रन बनाए। वह भारत में होने वाली अगली सीरीज में इस 'क्लब' में शामिल होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हो सकते हैं। उन्होंने 43 मैचों की 38 पारियों में अब तक 983 रन बनाए हैं। एक हजार रन बनाने के लिए उन्हें अब सिर्फ 17 रनों की दरकार है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed