कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को टोंक में एक जनसभा के दौरान उपराष्ट्रपति के अचानक दिए गए इस्तीफे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद होता है और ऐसे पद से अचानक इस्तीफा देना सामान्य नहीं हो सकता।
Rajasthan: उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर पायलट बोले- दाल में कुछ काला है, पर्दे के पीछे जरूर कुछ हुआ है
Tonk News: सचिन पायलट ने टोंक में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी साधा निशाना, कहा कि उन्हें विदेश घूमने से फुर्सत नहीं है।
पायलट ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि इस्तीफा दिया गया या लिया गया, सवाल यह है कि क्यों दिया गया। दाल में कुछ काला जरूर है। भाजपा और केंद्र सरकार ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया है। अब ऐसा क्या हो गया कि उपराष्ट्रपति ने चुपचाप इस्तीफा दे दिया? किसी भी उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद एक औपचारिक फेयरवेल होता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। जरूर पर्दे के पीछे कुछ न कुछ घटा है।
यह भी पढ़ें- Alwar News: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के दोषी को आजीवन कारावास, पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला
नरेश मीना की यात्रा को बताया युवा जागरूकता की आवाज
राजस्थान में कांग्रेस नेता नरेश मीना की ‘जनक्रांति यात्रा’ को लेकर पूछे गए सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है और जो लोग युवाओं की बात कर रहे हैं, उनका समर्थन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर और दिल्ली में बैठे नेताओं को क्या परवाह है नौजवानों की? लोकतंत्र में यह सबसे जरूरी है कि लोग शांति और सद्भाव से अपनी बात रखें। जो लोग नौजवानों की आवाज़ उठा रहे हैं, उन्हें पूरा हक है और उन्हें यह करना भी चाहिए।
‘अब जाने वाली है भाजपा सरकार’
सचिन पायलट ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार कर कहा कि अब सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तो जाने वाली है। वो 2028 में जाएगी या उससे पहले, सवाल यह है। राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है। नौकरियों और विकास के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री और मंत्री सिर्फ दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं। हर कोई अलग-अलग लामबंदी में व्यस्त है। सरकार केवल समय काटने में लगी है।
प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की चिंता नहीं, उन्हें विदेश घूमने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी, रोजगार और विकास जैसे अहम मुद्दों पर बात करना चाहती है। लेकिन केंद्र सरकार उनकी आवाज को सुनने के बजाय अपनी प्रचार यात्रा में लगी है।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: जोधपुर में फिर गरमाई 1998 की सियासत, मंत्री जोगाराम पटेल ने की मामले की जांच की मांग
ईआरसीपी पर फिर उठाया सवाल, टोंक को पानी देने की मांग
ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर भी पायलट ने एक बार फिर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आए, मटके में पानी डाल कर चले गए, लेकिन डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) अब तक नहीं बताया कि कितना पानी मिलेगा। ईसरदा से टोंक को पहले पानी मिलना चाहिए, लेकिन विकास के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ।