Hindi News
›
Photo Gallery
›
Himachal Pradesh
›
Rain wreaks havoc in Himachal, cloud burst in Mandi's Chunahan, two dozen trees fell in Shimla, see devastatio
{"_id":"64d8897da43206e5870b5733","slug":"rain-wreaks-havoc-in-himachal-cloud-burst-in-mandi-s-chunahan-two-dozen-trees-fell-in-shimla-see-devastatio-2023-08-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Himachal Rain : बारिश और बाढ़ के कहर से अब तक गई 257 की जान, मंडी में फटा बादल, शिमला में गिरे पेड़, सड़क जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Rain : बारिश और बाढ़ के कहर से अब तक गई 257 की जान, मंडी में फटा बादल, शिमला में गिरे पेड़, सड़क जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 14 Aug 2023 01:29 AM IST
विज्ञापन
1 of 18
हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर।
- फोटो : अमर उजाला
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच पिछले 48 घंटों से जारी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिरने से सड़कें ठप हो गई हैं। वहीं, मंडी में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। राज्य में 452 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गई हैं। दर्जनों गांवों में बिजली गुल है। 1814 बिजली ट्रांसफार्मर व 59 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। रविवार को प्रदेश में दिनभर सात नेशनल हाईवे (एचएच) बंद रहे। हालांकि देर शाम तक दो एनएच बहाल किए गए हैं। वहीं, शिमला पंथाघाटी तेनजिन हॉस्पिटल के पास भी पेड़ वहां खड़ी बस पर गिर गया, जिसमें कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। प्रशासन के मुताबिक, रोड फिलहाल बंद हो गया है पेड़ को बहुत जल्दी ही हटवा लिया जायेगा।
राज्य में इस मानसून सीजन के दौरान 24 जून से 13 अगस्त तक 257 लोगों की मौत हो चुकी है। 290 घायल हुए हैं। अब तक 1376 घर ढह गए हैं। 7935 घरों को नुकसान पहुंचा है। 270 दुकानों व 2727 गोशालाओं को भी नुकसान हुआ है। मानसून में अभी तक 7020.28 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। राज्य में भूस्खलन की 90 और अचानक बाढ़ की 90 घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
लोक निर्माण विभाग ने राज्यमार्ग और संपर्क मार्ग खोलने के लिए 50 करोड़ रुपये की मशीनरियों की खरीद कर रहा है। इसमें डोजर, जेसीबी आदि मशीनें ली जाएंगी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता के साथ समीक्षा बैठक भी की है।
Trending Videos
2 of 18
पागली में सड़क धंसी।
- फोटो : अमर उजाला
शिमला शहर में जगह-जगह भूस्खलन होने और 75 पेड़ गिरने से 15 गाड़ियों को नुकसान हुआ है। कुछ भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जगह-जगह यातायात ठप रहा। हिमलैंड के पास सर्कुलर मार्ग दिनभर बाधित रहा। दूध, ब्रेड और जरूरी सामान की सप्लाई नहीं पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 18
हाईवे पर गिरा पेड़।
- फोटो : अमर उजाला
शिमला-धर्मशाला-मंडी नेशनल हाईवे घणाहट्टी के पास भूस्खलन व ढांडा के पास पेड़ गिरने से बाधित रहा। जाखू में आरसीसी कंप्यूटर के पास भी भूस्खलन हुआ है। कैपिटल होटल से अनाडेल सड़क भी सुबह भूस्खलन के चलते बंद रही। अनाडेल के गवाही में पेड़ ढहने से बिजली की तारें टूट गई हैं। मेहली में सड़क किनारे खड़ी कार पर पत्थर गिर गया।
4 of 18
संजौली में सड़क पर गिरा पेड़।
- फोटो : संवाद
संजौली में भी पेड़ गिरा। वहीं, भूस्खलन के कारण कैपिटल होटल से कैथू अनाडेल तक का सड़क भी बंद रही। राजधानी का सर्कुलर रोड भी रविवार दिन भर हिमलैंड के पास बंद रहा। यहां सुबह 7:00 बजे भूस्खलन होने से यातायात ठप हो गया। लोक निर्माण विभाग ने मलबा तो हटा दिया लेकिन भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। यहां सड़क के ऊपर बने बहुमंजिला भवन को भी खतरा पैदा हो गया है।
विज्ञापन
5 of 18
निजी बस पर गिरा पेड़।
- फोटो : अमर उजाला
शहर के टुटीकंडी आईएसबीटी पर सुबह एक पेड़ निजी बस पर जा गिरा। यह बस सड़क किनारे खड़ी थी। साथ में खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया। दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। टुटीकंडी वार्ड में बाग गांव की सड़क बंद हो गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।