Basant Panchami Maa Saraswati Aarti Lyrics in Hindi: इस साल 23 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर संगीत की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। यही नहीं वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में स्कूल-कॉलेजों में सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन भी किया जाता है। चूंकि इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है, इसलिए सभी इस रंग के वस्त्र धारण करते हैं। यही नहीं पीले रंग के पकवानों का भोग मां सरस्वती को अर्पित किया जाता है। कहते हैं कि, यदि सच्चे भाव से वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आरती और उनका मंत्र जाप किया जाए, तो कला के क्षेत्र में सफलता मिलती हैं। साथ ही व्यक्ति की बुद्धि भी तीव्र होती है। ऐसे में आइए देवी सरस्वती की संपूर्ण आरती को जानते हैं।
मां सरस्वती की आरती
जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता।
सद्गुण, वैभवशालिनि, त्रिभुवन विख्याता।।
जय सरस्वती माता…
चन्द्रवदनि, पद्मासिनि द्युति मंगलकारी।
सोहे हंस-सवारी, अतुल तेजधारी।।
जय सरस्वती माता…
बायें कर में वीणा, दूजे कर माला।
शीश मुकुट-मणि सोहे, गले मोतियन माला।।
जय सरस्वती माता…
देव शरण में आये, उनका उद्धार किया।
पैठि मंथरा दासी, असुर-संहार किया।।
जय सरस्वती माता…
वेद-ज्ञान-प्रदायिनी, बुद्धि-प्रकाश करो।।
मोहज्ञान तिमिर का सत्वर नाश करो।।
जय सरस्वती माता…
धूप-दीप-फल-मेवा-पूजा स्वीकार करो।
ज्ञान-चक्षु दे माता, सब गुण-ज्ञान भरो।।
जय सरस्वती माता…
माँ सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे।
हितकारी, सुखकारी ज्ञान-भक्ति पावे।।
जय सरस्वती माता…