सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Diwali 2025: दिवाली पर घी या तेल किसका दीपक जलाना है शुभ ?

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मेघा कुमारी Updated Wed, 15 Oct 2025 02:58 PM IST
सार

Diwali 2025: हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा और प्रमुख त्योहार है, जिसका इंतजार सभी को सालभर होता है। यह न केवल रौशनी बल्कि सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरने का दिन है। मान्यता है कि इस तिथि पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से घर में बरकत और देवी का वास बना रहता है। 

विज्ञापन
Diwali 2025 what type of oil is traditionally used in Diyas during deepawali
हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा और प्रमुख त्योहार है, जिसका इंतजार सभी को सालभर होता है। - फोटो : अमर उजाला

Diwali 2025: हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा और प्रमुख त्योहार है, जिसका इंतजार सभी को सालभर होता है। यह न केवल रौशनी बल्कि सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरने का दिन है। मान्यता है कि इस तिथि पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने से घर में बरकत और देवी का वास बना रहता है। साथ ही तरक्की, सफलता व धन लाभ के योग भी बनते हैं। शास्त्रों में दिवाली को जीवन में एक नई शुरुआत और बुराइयों के अंत का प्रतीक माना जाता है। इस तिथि पर दीपक जलाने से अंधकार दूर और प्रकाश का आगमन होता है। यही कारण है कि घरों से लेकर गलियारों को दीपों की रौशनी से सजाकर सभी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि दिवाली पर घी या तेल किसका दीपक जलाना शुभ होता है ? अगर नहीं तो आइए जानते हैं।

Trending Videos
Diwali 2025 what type of oil is traditionally used in Diyas during deepawali
ज्योतिषियों के मुताबिक दिवाली पर घी का दीपक जलाना कल्याणकारी होता है। - फोटो : freepik

घी या तेल किसका दीपक जलाना चाहिए ?

ज्योतिषियों के मुताबिक दिवाली पर घी का दीपक जलाना कल्याणकारी होता है। इसके प्रभाव से घर में देवी-देवताओं का वास बना रहता है। इसके अलावा घी की लौ से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि भी बनी रहती हैं। चूंकि दिवाली रौशनी का त्योहार है, इसलिए इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे बड़े से बड़े संकटों का निवारण होता है और घर में धन की वृद्धि भी होती है।

Dhanteras 2025: धनतेरस पर क्या-क्या खरीदना शुभ ? जानिए धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर एक चीज का महत्व

विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali 2025 what type of oil is traditionally used in Diyas during deepawali
धार्मिक ग्रंथों की मानें तो सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाने से साधक के जीवन में स्थिरता और शांति आती है। - फोटो : adobe stock

हालांकि, घी न होने पर सरसों या तिल के तेल का दीपक भी जलाया जा सकता है। यह भी बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि सरसों और तिल के तेल के दीपक जलाने से साढ़ेसाती व शनि दोष से राहत मिलती हैं। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी होता है। धार्मिक ग्रंथों की मानें तो सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाने से साधक के जीवन में स्थिरता और शांति आती है। इस समय आप अलसी के तेल का दीपक भी जला सकते हैं।

Diwali 2025: दिवाली की तारीख को लेकर न हो कन्फ्यूज, यहां जानें धनतेरस से भाई-दूज की डेट और शुभ मूहर्त

Diwali 2025 what type of oil is traditionally used in Diyas during deepawali
दिवाली पूजन में लक्ष्मी जी के समक्ष इस तेल का दीपक जलाने से वह प्रसन्न होती हैं। - फोटो : adobe

दरअसल, दिवाली पूजन में लक्ष्मी जी के समक्ष इस तेल का दीपक जलाने से वह प्रसन्न होती हैं। इसके अलावा व्यक्ति को व्यापार में मुनाफा, करियर में नए, कला में निखार व विवाह में आ रही बाधाओं से भी छुटकारा मिलता है। वहीं कुंडली में राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं।

Dhanteras 2025: धनतेरस पर खरीदने जा रहे हैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति ? इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान

विज्ञापन
Diwali 2025 what type of oil is traditionally used in Diyas during deepawali
Diwali 2025 - फोटो : अमर उजाला
दिवाली 2025 
  • कार्तिक अमावस्या की तिथि 20 अक्तूबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से प्रारंभ होगी। 
  • तिथि का समापन अगले दिन यानी 21 अक्तूबर को शाम 5 बजकर 54 मिनट पर है। 
  • 20 अक्तूबर 2025 को दिवाली का पर्व मान्य होगा। 
  • दिवाली को शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात 8 बजकर 18 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। 
  • निशिता काल मुहूर्त रात 11:41 से 12:31 बजे तक रहेगा।
 

Dhanteras 2025: धनतेरस पर इस विधि और मंत्रों से करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, सभी बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

 


 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed