Karwa Chauth Solah Shringar: करवा चौथ का त्योहार अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, और सुहागिन महिलाएं इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। यह पर्व पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना के लिए मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और माता करवा की श्रद्धापूर्वक पूजा करती हैं। यह उपवास न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला एक पावन अवसर भी है।
Diwali 2025: 20 या 21 अक्तूबर कब है दिवाली ? यहां जानें धनतेरस से लेकर भाई दूज की तारीख
करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार करने की परंपरा का भी विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि इस दिन पूर्ण श्रृंगार करने से माता करवा प्रसन्न होती हैं और व्रती महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। सोलह श्रृंगार नारी सौंदर्य, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक माना जाता है, जो इस दिन की पूजा और व्रत को पूर्णता प्रदान करता है।
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार क्यों किया जाता है? जानिए इसकी धार्मिक महत्ता
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Tue, 07 Oct 2025 10:08 AM IST
सार
Karwa Chauth Solah Sringar Significance: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए श्रद्धा से रखती हैं। इस दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है, जो सौभाग्य, आस्था और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X