Krishna Janmashtami 2022: इस बार 18 और 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कान्हा का जन्मोत्सव की तैयारी कई दिनों पहले से होने लगती हैं। मंदिर और घर पर रखे गए बाल गोपाल की इस दिन विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। बाल गोपाल के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों के मन में काफी उत्साह बना हुआ होता है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। पुराणों और शास्त्रों के मुताबिक, भगवान श्रीकृष्ण विष्णु जी का अवतार हैं। विष्णु जी ने माता देवकी और वासुदेव जी के वंश में कान्हा के रूप में जन्म लिया था।जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। ऐसे में चारों ओर भगवान कृष्ण की चर्चाएं हो रही हैं। घर में अक्सर आपने देखा होगा कृष्ण के बाल स्वरूप लोग मंदिर में रखते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने घर के मंदिर में लड्डू गोपाल को रखना तो चाहते हैं, मगर उन्हें लड्डू गोपाल की प्रतिमा को रखने के सही नियम कायदे नहीं पता होते। जब भी घर में बाल गोपाल स्थापित करें तो विशेष नियम का जरूर ध्यान रखें। आइए जानते हैं क्या है वो नियम।
Laddu Gopal Puja Vidhi: घर में है लड्डू गोपाल तो जरूर करें 6 काम, तभी मिलेगा पूजा का पूर्ण लाभ
नियम से कराएं स्नान
बाल गोपाल को एक बच्चे की तरह ही रखना होता है। जिस तरह आप रोज स्नान करते हैं, उसी तरह आपको नियमित रूप से लड्डू गोपाल को भी स्नान करना होगा। लेकिन स्नान कराते समय इन बातओं का ध्यान रखना चाहिए। लड्डू गोपाल को स्नान कराने के लिए दूध, दही, शहद, गंगाजल, घी का इस्तेमाल करना चाहिए। शंख में दूध, दही, गंगाजल और घी डालकर स्नान कराना चाहिए।
तैयार करें
बाल गोपाल को स्नान के बाद एक शिशु की तरह तैयार करना चाहिए। उनके नियमित रूप से वस्त्र बदलने चाहिए। यदि आप ऐसा न कर सकें तो पुराने वस्त्रों को धोकर पहनाएं और इसके बाद चंदन का टीका लगाएं।
नियमित भोग लगाएं
लड्डू गोपाल या बाल गोपाल को को नियमित रूप से 4 बार भोग लगाना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण को सात्विक भोजन ही कराएं। आप रसोई में जो भी सात्विक भोजन पकाएं, उसका भोग लड्डू गोपाल को जरूर लगाएं। वैसे आप माखन-मिश्री, बूंदी के लड्डू, खीर और हलवे का प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि श्री कृष्ण को खीर आति प्रिय है।
रोज आरती करें
बाल गोपाल की नियमित रूप से आरती भी जरूर करें। बाल गोपाल को बेले के फूल और केला अति प्रिय हैं आरती करते वक्त आप लड्डू गोपाल को यह चीजें जरूर अर्पित करें। दिन में चार बार लड्डू गोपाल की आरती करना अनिवार्य है।